Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi News: 20वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, उद्घाटन मुकाबले में टिहरी ने बागेश्वर को हराया

    By Shailendra prasadEdited By: Sunil Negi
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 09:35 AM (IST)

    Uttarkashi News उत्तरकाशी रामलीला मैदान में 20वीं राज्य स्तरीय कबड्डी विद्यालयी बालिका प्रतियोगिता का आगाज हो गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में टिहरी गढ़वाल की टीम ने बागेश्वर को हराया। वहीं नैनीताल ने भी बागेश्वर की टीम को हराया।

    Hero Image
    20वीं राज्य स्तरीय कबड्डी विद्यालयी बालिका प्रतियोगिता का आगाज उत्तरकाशी रामलीला मैदान में हुआ है।

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : 20वीं राज्य स्तरीय कबड्डी विद्यालयी बालिका प्रतियोगिता का आगाज उत्तरकाशी रामलीला मैदान में हुआ है। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में अंडर 19 वर्ग में टिहरी गढ़वाल की टीम ने बागेश्वर की टीम को हराया। टिहरी की टीम ने 38 अंक और बागेश्वर की टीम ने 21 अंक प्राप्त किए। अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग यह प्रतियोगिता 16 नवंबर तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी की टीम ने अल्मोड़ा को हराया

    राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। अंडर 19 वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला उत्तरकाशी और अल्मोड़ा की टीम के बीच हुआ। यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। उत्तरकाशी की टीम ने 19 और अल्मोड़ा की टीम ने 18 अंक प्राप्त किए। उत्तरकाशी की टीम ने अल्मोड़ा की टीम को हराया। उत्तरकाशी टीम की कैप्टन अंजलि ने खेल का शानदार प्रदर्शन दिखाया।

    नैनीताल ने बागेश्वर की टीम को हराया

    गत 11 नवंबर को अंजलि के पिता की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई है। जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने अंजलि को 2100 रुपये की धनराशि देकर प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के तीसरे मैच में नैनीताल ने बागेश्वर की टीम को हराया। अंडर 19 वर्ग से बागेश्वर की टीम बाहर हो चुकी है। जबकि चौथे मैच में देहरादून की टीम ने चमोली की टीम को हराया। देहरादून की टीम ने 24 और चमोली की टीम ने 22 अंक प्राप्त किए। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने विभिन्न जनपदों से आयी बालिकाओं के भोजन व्यवस्था के लिए 25 हजार रुपये दिए।

    इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, प्रधानाचार्य विजेंद्र राणा, जिला क्रीड़ा समन्वयक उत्तम नेगी, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अतोल सिंह महर, जिला मंत्री बलंवत सिंह असवाल, अवतार सिंह चौहान, राजवीर सिंह रांगड़, मुकेश गुंसाई, अमीरचंद रमोला, गिरीश असवाल, दिनेशचंद रमोला, शूरवीर सिंह मार्तोलिया, गोविंद सिंह राणा, जयचंद रावत, जनक सिंह चौहान आदि मौजूद थे।

    खिलाड़ियों के लिए नहीं है खास व्यवस्था

     राज्य स्तरीय कबड्डी विद्यालयी बालिका प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा है। अधिकांश जनपदों से टीमें भी आमंत्रित की गई हैं। परंतु सरकारी स्तर पर इन खिलाड़ियों के रहने खाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।

    इन खिलाड़ियों को खाने और रहने की खुद की व्यवस्था करनी होती है। उत्तरकाशी शिक्षा विभाग की और अतिथि टीमों के लिए रहने के लिए धर्मशाला व कुछ स्कूलों में व्यवस्था तो की गई। लेकिन, अधिकांश टीमों को कुछ गद्दे तो दिए गए लेकिन रजाई उपलब्ध नहीं करायी गई। जिसके कारण अतिथि टीमों के खिलाड़ियों को किराए पर रजाई लेनी पड़ी। स्थिति यह थी कि 35 खिलाड़ियों को 11 रजाई के जरिये ठंड भरी रात काटनी पड़ी।

    इसके अलावा सोमवार की सुबह भी रामलीला मैदान में भीगते दिखे। सिर बचाने के लिए इन खिलाड़ियों को शिक्षा विभाग की ओर से टोपियां तक उपलब्ध नहीं कराई गई। मुख्य शिक्षाधिकारी चित्रानंद काला ने कहा कि रहने खाने की व्यवस्था खिलाड़ियों को खुद करनी होती हैं। इसके लिए अलग से कोई बजट नहीं होता है। फिर भी शिक्षा विभाग उत्तरकाशी की ओर से टीमों के रहने खाने की मदद की जा रही है।

    शिक्षा मंत्री के गृह जनपद से नहीं पहुंची टीमें

     20वीं राज्य स्तरीय कबड्डी विद्यालयी बालिका प्रतियोगिता में प्रदेश की 39 टीमें पहुंचनी थी। परंतु 11 टीमें नहीं पहुंची। हर जनपद से तीन-तीन टीमें पहुंचनी थी। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के गृह जनपद पौड़ी के अलावा पिथौरागढ़, चंपावत से तो प्रतिनिधित्व करने के लिए भी टीमें नहीं आयी। जबकि पौड़ी जनपद गढ़वाल मंडल का मुख्यालय भी है। इसके अलावा अल्मोड़ा जनपद से केवल अंडर 19 वर्ग की टीम आई है। अंडर 14 और अंडर 17 वर्ग की टीमें नहीं आयी।

    यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की एथलीट मानसी नेगी और सूरज पंवार को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा