Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसी व सूरज को मिलेंगे तीन-तीन लाख रुपये, सीएम धामी ने की घोषणा, कहा- प्रशिक्षण को हर संभव मदद देगी सरकार

    By Jagran NewsEdited By: Sunil Negi
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 09:14 PM (IST)

    मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एथलीट मानसी नेगी और सूरज पंवार ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार ऐसे प्रतिभावान खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण आदि के लिए हर संभव मदद देगी।

    Hero Image
    स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में 10 किमी वाक में राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और ओपन नेशनल में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट सूरज पंवार को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। यह राशि मुख्यमंत्री कोष से दी जाएगी। इसके अलावा एक-एक लाख रुपये इन्हें विभागीय नियमावली के अनुसार दिए जाएंगे। इस प्रकार इन्हें तीन-तीन लाख रुपये पुरस्कार के रूप में मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसी नेगी और सूरज पंवार ने सीएम से की मुलाकात

    मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एथलीट मानसी नेगी और सूरज पंवार ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार ऐसे प्रतिभावान खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण आदि के लिए हर संभव मदद देगी। मुख्यमंत्री ने दोनों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी और दोनों खिलाडिय़ों के कोच अनूप बिष्ट एवं एथलीट मनीष बिष्ट मौजूद थे।

    अनघादेश पांडे इंडिया ए कोच व मीनाक्षी नेगी इंडिया डी की फिजियो बनीं

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से 20 नवंबर से शुरु होने वाली सीनियर वूमेंस टी-20 चैलेंजर्स ट्राफी में सीएयू महिला अंडर-19 टीम की हैड कोच अनघादेश पांडे व सीनियर महिला टीम की फिजियो मीनाक्षी नेगी का चयन हुआ है।सीएयू के क्रिकेट आपरेशन हैड अमित पांडे ने बताया कि सीनियर वूमेंस टी-20 चैलेंजर्स ट्राफी में उत्तराखंड के सपोर्ट स्टाफ को जगह मिली है। सीएयू अंडर-19 महिला टीम की हैड कोच अनघादेश पांडे को इंडिया ए टीम के कोच की जिम्मेदारी मिली है। जबकि सीनियर महिला टीम की फिजियो मीनाक्षी नेगी को इंडिया डी टीम की फिजियो की जिम्मेदारी मिली है।

    यह भी पढ़ें: Uttarkashi News: 20वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, उद्घाटन मुकाबले में टिहरी ने बागेश्वर को हराया