Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नन्हें हाथों से जब तबले पर पड़ी थाप तो सब बोल पड़े वाह उस्ताद

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 20 Jan 2018 11:07 PM (IST)

    उत्तरकाशी जिले में चल रहे पौराणिक माघ मेला बाड़ाहाट कु थौलु मेंं अंशुमान के तबले की थाप सुनकर सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए।

    नन्हें हाथों से जब तबले पर पड़ी थाप तो सब बोल पड़े वाह उस्ताद

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। इस कहावत को 12 वर्षीय अंशुमान ने साबित भी कर दिया है। पौराणिक माघ मेला बाड़ाहाट कु थौलु में जब उसने तबले पर थाप दी तो अच्छे-अच्छे दंग रह गए और बोल पड़े वाह उस्ताद वाह। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डुंडा ब्लॉक के भिटियारा गांव निवासी अंशुमान नौटियाल ने बताया कि वह ब्राइट एजुकेशन स्कूल में कक्षा 6 का छात्र है। उसकी एक बड़ी बहन है, जो हाईस्कूल में पढ़ रही है। मां गृहिणी है। पिता धर्मेंद्र नौटियाल जिले में आयोजित होने वाली कथा में तबला वादन करते हैं।

    बकौल अंशुमान उसने बचपन से ही पिता को तबला बजाते हुए देखा है। कहा कि जब वह सात वर्ष के थे, तो उन्होंने भी पिता जी से तबला बजाना सीख लिया। अंशुमान ने 10 वर्ष की उम्र में डुंडा में आयोजित एक कथा में विधिवत तबला बजाने की शुरुआत की। अंशुमान ने बताया कि वह आगे क्या करेगा। अभी उन्होंने अपना लक्ष्य तय नहीं किया है। फिलहाल वह पिता की विरासत को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही वह पढ़ाई में अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: उत्तरायणी मेला: साज-सुरों के साथ पहाड़ी संस्कृति का एहसास

    यह भी पढ़ें: विंटर कार्निवल में बिखरेगी संस्कृति की अनोखी छटा

    यह भी पढ़ें: पहाड़ की सभ्यता-संस्कृति की अनूठी मिसाल है गढ़ कौथिग मेला, देखें तस्वीरें