Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरायणी मेला: साज-सुरों के साथ पहाड़ी संस्कृति का एहसास

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jan 2018 09:17 PM (IST)

    उत्तरायणी मेले में पहाड़ की संस्कृति और परंपरा का दीदार हुआ। साथ ही साज-सुरों की जुगलबंदी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    उत्तरायणी मेला: साज-सुरों के साथ पहाड़ी संस्कृति का एहसास

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: उत्तरायणी मेले में साज-सुरों की जुगलबंदी के साथ ही पहाड़ी संस्कृति की झलक देखने को मिली। गीत-संगीत से सजी इस महफिल ने लोगों को पहाड़ की संस्कृति से रूबरू कराया। इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैल सांस्‍कृतिक समिति की ओर से 20 सालों से उत्‍तरायणी महोत्‍सव मनाया जा रहा है। गांधी पार्क के विशाल मैदान में कलाकारों ने सभी का दिल जीत लिया। गीत-संगीत के बीच सुरों का जमकर धमाल देखने को मिला। पीएसी रुद्रपुर की बैंड टोली और सोर घाटी पिथौरागढ की टोली ने छोलिया नृत्‍य प्रस्‍तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

    लोक गायक शेखर अधिकारी, न्‍यू वुडलैंड एकेडमी स्‍पार्क मिंडा, अशोक मिंडा ग्रुप और परिवर्तन सेवा समिति चकरपुर खटीमा की रंगारंग प्रस्‍तुति ने धमाल मचाया। महोत्‍सव में व्‍यापारिक स्‍टाल, औद्योगिक स्‍टॉल, खानपान के स्‍टॉल और पर्वतीय खाद उत्‍पादों का मेले में पहुंचे लोगों ने जमकर खरीदारी की। 

    इससे पूर्व मेयर सोनी कोली, जिलाध्‍यक्ष शिव अरोरा, विधायक राजकुमार ठुकराल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर समिति अध्‍यक्ष भरत लाल शाह, महामंत्री दिवाकर पांडेय, गोपाल सिंह परवाल, कुंवर सिंह नेगी, नरेंंद्र रावत, डीके दनाई, कीर्ति निधि आदि मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें: विंटर कार्निवल में बिखरेगी संस्कृति की अनोखी छटा

    यह भी पढ़ें: पहाड़ की सभ्यता-संस्कृति की अनूठी मिसाल है गढ़ कौथिग मेला, देखें तस्वीरें

    यह भी पढ़ें: अब एक ही जगह होंगे देवभूमि उत्तराखंड के संपूर्ण दर्शन, जानिए कैसे