पत्नी से विवाद के बाद फंदे पर झूल गया युवक
पहले पति व पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में युवक के पिता ने युवक की पत्नी और साली पर हत्या का आरोप लगाया।
काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, युवक के पिता ने युवक की पत्नी और साली पर हत्या का आरोप लगाया।
मूलरूप से जसपुर के मोहल्ला भूपसिंह निवासी 24 वर्षीय मोहसिन पुत्र शमीम यहां गढ्ढा कालोनी में परिवार के साथ रहता था। वह ई रिक्शा चलाता था। अक्सर मोहसिन का पत्नी से झगड़ा होता रहता था।
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
बताया जा रहा है कि गत रात भी उसका पत्नी से विवाद हुआ। इसके बाद वह दूसरे कमरे में चला गया। कुछ ही देर में उसकी पत्नी आयशा जब कमरे में गई तो उसे मोहसिन फंदे में लटका मिला।
यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी ने पत्नी संग लगाई फांसी
चीख पुकार मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मोहसिन को फंदे से नीचे उतारा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, मृतक के पिता ने उसकी पत्नी व साली पर बेटे को हत्या कर फांसी में लटका देने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।