काशीपुर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क हादसे में एक युवक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क हादसे में एक युवक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
ग्राम भीमनगर निवासी डंपी सिंह (20) पुत्र गोपाल सिंह रामनगर रोड स्थित स्टेडियम के पास एयरटेल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करता था। गुरुवार दोपहर दो बजे वह बाइक से ड्यूटी पर गया था। ड्यूटी खत्म होने के बाद वह रात 10 बजे घर जा रहा था।
रास्ते में धनौरी स्थित पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।