खटीमा में करंट लगने से श्रमिक की मौत
उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में मशीन से चारा काटने के दौरान एक व्यक्ति को करंट लग गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
खटीमा, [जेएनएन]: क्षेत्र में बिजली से चलने वाली चारा काटने की मशीन से करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस के अनुसार, गंगी गांव निवासी नथुनी प्रसाद गांव के ही गुरुदेव सिंह के यहां मशीन से चारा काट रहे थे। इस दौरान उन्हें मशीन से करंट लग गया। इससे वह बेहोश हो गए। लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।