सांड के हमले में घायल चौकीदार ने तोड़ा दम तो भड़का आक्रोश, हंगामे की संभावना के चलते पुलिस फोर्स अलर्ट
किच्छा में सांड के हमले में घायल चौकीदार तरुण चक्रवर्ती की अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। पहले भी सांड कई लोगों पर हमला कर चुका है। आक्रोश की आशंका को देखते हुए पुलिस सतर्क रही। शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

जागरण संवाददाता, किच्छा (उधमसिंह नगर)। सांड के हमले में घायल पालेज चौकीदार ने एसटीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पालेज चौकीदारी की मृत्यु पर आक्रोश भड़क उठा।
सांड पूर्व में भी लोगों पर कई बार हमलावर कर चुका है। लोगों के आक्रोश की संभावना के चलते किच्छा पुलिस अलर्ट मोड पर रही। मंगलवार शाम शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
रेलवे क्रासिंग के पास बेनी मजार हल्द्वानी मार्ग किच्छा निवासी 57 वर्षीय तरुण चक्रवर्ती पुत्र कृष्ण चक्रवर्ती सब्जी की पालेज में चौकीदारी का काम करता था। रविवार सुबह पालेज में तबाही मचाने पहुंचे सांड को जब उसने रोकने का प्रयास किया तो वह हमलावर हो गया।
सांड ने तरुण पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां हालत गंभीरदेखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुशीला तिवारी वन चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
दो दिन से उसका हल्द्वानी में ही उपचार चल रहा था। मंगलवार तड़के उपचार के दौरान तरुण चक्रवर्ती ने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलने पर रोष फैल गया। सांड पूर्व में भी छह लोगों पर हमला कर चुका है।परंतु उनको अधिक चोट न होने के कारण वह बच गए।
वह लगातार वहां से निकलने वालों पर हमलावर हो जाता था। इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से गुस्साए लोगों ने शव कोतवाली में रख हंगामे की चेतावनी दी तो पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया।
आनन फानन फोर्स बुलाकर रिजर्व में कोतवाली में तैनात कर दिया गया। मंगलवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद हल्द्वानी से शव किच्छा पहुंचा तो पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर हालात पर नजर रखे रहा। शाम को तरुण चक्रवर्ती के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।