Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: सड़क पर सांड ने 'दौड़ाई' स्कूटी, निराश्रित गोवंशों की धमा-चौकड़ी से लोग परेशान

    Updated: Sat, 03 May 2025 08:32 AM (IST)

    Bull ran scooty on the road निराश्रित पशु सड़कों पर हादसे की वजह बन सकते हैं। एक सांड का वीडियो सामने आने पर लोग परेशान हैं। सड़क पर एक स्कूटी खड़ी थी सांड उसे देखकर भड़क गया और उसे तोड़ने की कोशिश की। अचानक से सांड स्कूटी को सड़क पर धकेलता हुआ ले गया। लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

    Hero Image
    रूषाफार्म क्षेत्र में शहीद विकास गुरुंग स्मारक के पास स्कूटी को धकेलते हुए ले जाता सांड l वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। गुमानीवाला के रूषाफार्म क्षेत्र में शहीद विकास गुरुंग स्मारक के पास एक सांड स्कूटी को लेकर दूर तक धकेलता हुआ ले गया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो शुक्रवार शाम इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो गया। इस वीडियो को कई यूजर ने इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग हैंडल पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मिनट से अधिक के इस वीडियो में 40 सेकंड का हिस्सा अधिक प्रसारित है। चर्चा का विषय बने इस वीडियो पर अलग कमेंट किए जा रहे हैं। ऋषिकेश नगर निगम के साथ ही नगर पालिका मुनिकीरेती, नगर पंचायत तपोवन और स्वर्ग आश्रम में भी निराश्रित पशुओं की धमा-चौकड़ी रहती है।

    लोगों को सता रही चिंता

    कई लोगों ने इस पर भी चिंता जताई। जिस क्षेत्र का यह वीडियो है वह ऋषिकेश से सटे ग्रामीण इलाके है। लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर इस बात को लेकर चिंता जताई की पूरे तीर्थनगरी क्षेत्र में निराश्रित पशु लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। हाल में निराश्रित पशु के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। इससे पहले भी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

    ये भी पढ़ेंः पहले मां माहिरा अख्तर शिक्षक बन गईं फिर बेटी शुमायला खान... पाकिस्तानी नागरिक के अभिलेख तलब, आज जांच करेगी कमेटी

    ये भी पढ़ेंः हाथ की हड्डी टूट गई... लेकिन 58 साल की मुन्नी देवी ने दबोच लिया लुटेरा, 12 दिन से बदमाश को नहीं पकड़ सकी पुलिस