Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट कर हरिपुरा जलाशय से मछलियां ले गए ग्रामीण

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jun 2017 07:26 PM (IST)

    हरिपुरा जलाशय में मछलियों का अवैध शिकार करने वाले ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया और जलाशय से लाखों की मछलियां मार ले गए।

    मारपीट कर हरिपुरा जलाशय से मछलियां ले गए ग्रामीण

    गूलरभोज (ऊधमसिंह नगर), [जेएनएन]: हरिपुरा जलाशय में मछलियों का अवैध शिकार करने वाले ग्रामीणों ने रविवार को सारी हदें लांघ दीं। सैकड़ों की तादाद में लाठी डंडों से लैस ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया और जलाशय से लाखों की मछलियां मार ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान विरोध करने गए ठेका कंपनी के कर्मचारियों को दौड़ा दिया। ग्रामीणों के तेवर देख पुलिस कर्मी भी असहाय बने रहे। ठेका कंपनी के एमडी ने लाखों का नुकसान बताते हुए पर्याप्त सुरक्षा व ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    हरिपुरा बौर जलाशय में मत्स्य शिकार के लिए आगरा की ए एंड एस कंपनी का पिछले चार वर्ष से ठेका है। ठेके की मियाद अगले वर्ष खत्म होने वाली है। जून-जुलाई में मत्स्य प्रजनन काल के चलते शिकार पर प्रतिबंध रहता है। इसी का फायदा उठाकर जलाशय के नजदीक रहने वाले सैकड़ों ग्रामीण रविवार को जलाशय में जबरिया घुस गए। 

    लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने दबंगई दिखाते हुए जलाशय से मछलियां खंगाल डाली। विरोध करने गए ठेका कंपनी के कर्मचारियों को पीटा भी। ठेका कंपनी के एमडी बदरउल्ला खां ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 तक कंपनी को एक करोड़ 15 लाख का राजस्व भुगतान करना है।

    जलाशय से मछलियों के अवैध शिकार के चलते कंपनी को पिछले तीन दिन से लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने चौकी में अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई व पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।

    यह भी पढ़ें: देहरादून में दूसरे की जमीन दिखा साढ़े 13 लाख हड़पे

    यह भी पढ़ें: पुलिस पिटाई से घायल चालक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा