डंपर ने पिकअप को मारी टक्कर, आठ महिलाओं समेत नौ घायल
उधमसिंह नगर में एक अनियंत्रित डंपर ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में आठ महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए।
काशीपुर, [जेएनएन]: उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर स्थित पैगा गांव में डम्पर और पिकअप वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में चालक और उसमें सवार आठ महिलाएं घायल हो गए। एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम लालपुर बराही व बोलवाला, थाना भगतपुर, मुरादाबाद की महिलाएं यहां महुंआखेड़ा की बहेल व प्रोलिफिक पेपर मिल में मजदूरी करती हैं। रोजाना की भांति वे सुबह पिकअप वाहन से मिल की ओर आ रही थीं।
पढ़ें: सितारगंज में ट्रक मकान पर पलटा, दो लोग घायल
करीब सवा नौ बजे रास्ते में पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक अनियंत्रित डम्पर ने पिकअप को टक्कर मार दी। इससे पिकअप चालक हरिओम पुत्र परम सिंह, वीरवती पत्नी वेद प्रताप, रामवती पत्नी शिवचरन, अर्चना पत्नी वेदपाल, यशोदा व नीतू पुत्री उदल सिंह, पुष्पा पत्नी मुन्नू, बबली पत्नी रामप्रसाद व रीना पत्नी गोविंदा गंभीर रूप से घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।