Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: पंतनगर में किसान मेले के समापन के दौरान हंगामा, धरने पर बैठे विधायक तिलक राज बेहड़

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 05:30 PM (IST)

    Udham Singh Nagar News 17 अक्टूबर से लगे इस मेले का समापन समारोह गुरुवार को होना था। इस बीच पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ विश्वविद्यालय पहुंचे और वह समर्थकों के साथ ही गांधी हाल के सामने धरने पर बैठ गए।

    Hero Image
    गांधी हॉल में मेले के समापन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जाना था।

    जागरण संवाददाता, पंतनगर : Udham Singh Nagar News : किसान मेले (Pantnagar Kisan Mela) में हंगामा हो गया है। गुरुवार को अचानक किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे और समर्थकों के साथ गांधी हॉल के द्वार पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि लगातार क्षेत्रीय विधायक का अपमान किया जा रहा है। किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गांधी हॉल में उस वक्त मेले के समापन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक संग पहुंचे समर्थक

    गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 112वीं अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। 17 अक्टूबर से लगे इस मेले का समापन समारोह गुरुवार को होना था। इस बीच पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ विश्वविद्यालय पहुंचे। देखते ही देखते सैंकड़ों कार्यकर्ता भी पहुंच गए। इसके बाद वह समर्थकों के साथ ही गांधी हाल के सामने धरने पर बैठ गए।

    कुलपति ने विधायक को मनाया

    इधर, समापन स्थल पर धरने की खबर लगते ही विश्वविद्यालय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। हड़कंप मच गया। संयुक्त निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण और सुरक्षा अधिकारी आए और मान मनौव्वल करने लगे, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान धरना स्थल पर आए और अपनी गलती मानते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में आपको पूरा सम्मान दिया जाएगा और आगे विश्वविद्यालय प्रशासन पूरा ध्यान रखेगा।

    विधायक धरने से उठे

    कुलपति की बात मानकर विधायक धरने से उठ गए। कुलपति ने किच्छा विधायक को मेला समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित भी किया, परंतु बेहड़ ने इनकार कर दिया। धरना समाप्ति के बाद विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपने समर्थकों के साथ मेला भ्रमण भी किया।

    ये लोग भी थे मौजूद

    इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, भूपेंद्र चौधरी, गुड्डू तिवारी, जगदीश तनेजा, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, विनोद कोरंगा, सुनीता कश्यप, सोनू चौहान, अनुराधा जोशी, मेजर सिंह, अशोक चुघ, नरेंद्र दुआ, भीम ठुकराल, जनार्दन सिंह, अजय चौहान, डॉ महेंद्र शर्मा, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें :

    पशु मेले को भी लगा 'लंपी वायरस', पंतनगर में देश के सबसे पुराने मेले का इस बार आयोजन नहीं

    पंत विवि के किसान मेले में पहुंचे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, जैविक खेती करने कि किया आह्वान