Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मनाक: मां को लगी शराब की ऐसी लत, अपने ही पांच साल के बेटे को 50 हजार में बेचा

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 08:15 AM (IST)

    Uttarakhand News बुरी संगत में पड़कर महिला शराब की लती हो गई। उसने साथियों के साथ मिलकर पांच साल के बेटे को बेचने का निर्णय लिया। मामला इंटरनेट मीडिया वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आकर जांच में जुट गई है। पुलिस टीम मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    Uttarakhand News: मामला इंटरनेट मीडिया वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आकर जांच में जुट गई है।

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर । Uttarakhand News: आदमी के नशे के चक्कर में परिवार पर ज्यादतियों की खबरें आए दिन सामने आती हैं, लेकिन यह मामला ठीक उलट है। बुरी संगत में पड़कर महिला शराब की लती हो गई।

    इस दौरान बच्चे का ध्यान न रख पाने के कारण उसने साथियों के साथ मिलकर पांच साल के बेटे को बेचने का निर्णय लिया। बाद में बरेली के एक परिवार को 50 हजार रुपये में बेचने दिया। मामला इंटरनेट मीडिया वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आकर जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की सड़क हादसे में हो गई मृत्यु

    शिमला बहादुर जनपद रोड क्षेत्र में किराए में रहने वाली एक महिला के पति की पूर्व में सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद महिला ने दूसरी शादी की थी। लेकिन दूसरा पति कोई काम नहीं करता था। जिस पर महिला को अपने बच्चों को पालने के लिए मजदूरी करनी पड़ी।

    इस दौरान महिला गलत संगत में पड़ गई और नशे की आदी हो गई। जिसके कारण वह अपने पांच साल के बच्चे का ध्यान भी नहीं रख पा रही थी। बताया जा रहा है कि अपने साथियों के कहने पर महिला ने दूसरे पति की मर्जी के बिना ही अपने बच्चे को बेचने की योजना बना ली। जिसमें उसका साथ उसके कुछ साथियों ने भी दिया। महिला ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बच्चे के खरीदार को खोजना शुरू किया।

    बच्चे का सौदा 50 हजार रुपये में

    इस दौरान बरेली के एक परिवार से उनकी मुलाकात हुई। उनसे बच्चे का सौदा 50 हजार रुपये में कर दिया। कुछ दिनों पहले बरेली का परिवार रुपये लेकर कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचा और महिला को रुपये देकर बच्चा ले गए। इधर, मामला इंटरनेट मीडिया पर आया तो पुलिस भी हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी है।

    एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी हुई है। पुलिस टीम मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    कच्ची शराब के साथ दो महिला समेत चार लोग दबोचे

    जासं, काशीपुर । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों से 233 पाउच कच्ची शराब जब्त कर उनको गिरफ्तार किया है। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने ग्राम कुंडेश्वरा में आंबेडकर बरात घर के पास शराब बेच रही नीतू कौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 75 पाउच शराब बरामद की।

    वहीं पुलिस ने गढवाल ब्लाक निवासी शुभम को 60 पाउच कच्ची शराब के साथ धर दबोचा। एसआइ कंचल पडलिया ने ढकिया गुलाबो रोड छीना फार्म रोड पर परचून की दुकान में कच्ची शराब के बेच रहे ढकिया गुलाबो निवासी बिट्टू सैनी को 37 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

    आइटीआइ पुलिस ने बांसखेड़ा रेलवे फाटक से कंचन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 61 पाउच कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने चारों का आबकारी एक्ट में चालान किया है।