Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridkot News: नशे के खिलाफ जारी है पुलिस का अभियान, अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर एक्शन

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 03:11 PM (IST)

    पंजाब में लगातार नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। फरीदकोट में अवैध शराब को लेकर पुलिस ने कई जगह पर छापेमारी की है। इस एक्शन में कई जगहों से अवैध शराब के साथ कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    नशे के खिलाफ जारी है पुलिस का अभियान, अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर एक्शन

    फरीदकोट,जागरण संवाददाता। थाना सिटी पुलिस ने बाहर से अवैध तौर पर शराब लाकर बेचने के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पुलिस ने 14 पेटियां शराब की भी बरामद की हैं। इस संबंध में एएसआई चरणजीत सिंह ने बताया कि एक्साइज इंस्पेक्टर माणक सिंह को सूचना मिली थी कि सुनील कुमार पुत्र हुकूमत राय वासी गुरुहरसहाय तथा सागर सिंह पुत्र राजू सिंह वासी फिरोजपुर बाहर से सस्ते भाव में शराब खरीद कर लाते हैं और जिले में अवैध तौर पर बेचते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें Punjab News: बंदी सिखों की रिहाई के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के बैनर तले संगठित होने का आह्वान

    जिसके पश्चात उनके द्वारा दी गई सूचना के आधार पर एएसआई चरणजीत सिंह व पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी करके उक्त आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। वे एक वर्ना कार में 14 पेटियां शराब को बेचने के लिए ला रहे थे। आरोपितों के खिलाफ थाना सिटी फरीदकोट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    8 बोतल अवैध शराब सहित एक काबू

    फरीदकोट, जागरण संवाददाता। थाना सदर कोटकपूरा की पुलिस ने एक व्यक्ति को 8 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया है। आरोपित के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

    इस संबंध में एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि वे गश्त के दौरान गांव ढिल्लवां कलां के बस अड्डे के पास उपस्थित थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव निवासी गुरतेज सिंह उर्फ तेजी पुत्र जगतार सिंह अवैध शराब निकाल कर बेचने का आदी है। जिसके चलते उनके द्वारा गुरतेज सिंह के घर छापेमारी की गई तो उसके पास से 8 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। जिसके पश्चात उसे गिरफ्तार कर उस पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

    नशा बेचने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

    फरीदकोट, जागरण संवाददाता। नशे के कारण अपने बेटे को खो चुके व्यक्ति की शिकायत पर जैतो पुलिस ने नशा बेचने वाले व्यक्ति को किया काबू। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    इस संबंध में एसआई जसवीर सिंह ने बताया कि गांव सूरघुरी निवासी कौर सिंह आरएमपी डॉक्टर है और गांव में प्रैक्टिस करता है। उसके पुत्र की 2022 में नशे की ओवरडोज के कारण मृत्यु हो गई थी। उसी के गांव का ही एक लड़का प्रकाश सिंह उर्फ जैली गांव व आसपास के क्षेत्रों में नशे बेचने का काम करता है।

    शिकायत के अनुसार व गांव में सरेआम नशा बेचता है। गत दिवस भी जब वह गांव के एक मेडिकल स्टोर पर कोई दवा लेने गए तो वहां उक्त युवक प्रकाश सिंह बैठा था और उसके भतीजे को एक लिफाफा पकड़ा रहा था। लेकिन जब कौर सिंह वहां पहुंचा तो प्रकाश सिंह वहां से फरार हो गया। जिसके चलते उसने लिफाफे को लेकर चेक किया तो उसके हेरोइन जैसी पदार्थ थी। जिसके पश्चात उसके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। उपरांत पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह 2 ग्राम हेरोइन है। इसके पश्चात पुलिस ने आरोपित प्रकाश सिंह को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।