Punjab News: बंदी सिखों की रिहाई के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के बैनर तले संगठित होने का आह्वान
जिले के सिख संगठनों ने बंदी सिखों की रिहाई की मांग को बुलंद करने के लिए संगठित होने का आह्वान किया है। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के बैनर तले सभी को संगठित होने का आह्वान किया। इसके साथ ही श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से भी मांग की

जालंधर,जागरण संवाददाता। जिले के सिख संगठनों ने बंदी सिखों की रिहाई की मांग को बुलंद करने के लिए संगठित होने का आह्वान किया है। इस संबंध में जीटी रोड पर स्थित सिख तालमेल कमेटी के कार्यालय में विभिन्न सिख संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें अलग-अलग रोष प्रदर्शन करने की बजाय संयुक्त रूप से संगठित होकर उक्त मांग को बुलंद करने की का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें Chandigarh News: 16 साल बाद बेटी को परिवार से मिलवाया, दिल्ली में बन चुकी है शिक्षिका
बंदी सिखों की रिहाई के लिए एकजुट होना होगा
इस दौरान कमेटी के प्रमुख तेजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू, विक्की सिंह खालसा, गुरदीप सिंह लक्की तथा गुरविंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि सजा पूरी कर चुके बंदी सिखों की रिहाई के लिए व्यापक स्तर पर आवाज प्रयास किए जाने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने बताया कि किसान संगठनों की तर्ज पर सिख संगठनों को एकजुट होकर चंडीगढ़ में लगाए गए मोर्चे को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी द्वारा हस्ताक्षर चलाकर तथा अलग-अलग जिलों में रोष मार्च निकाल बंदी सिखों की रिहाई के लिए मांग उठाई जा रही है। बावजूद इसके सिख संगठनों की जायज मांग को दरकिनार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें Chandigarh News: चलती बस के चालक को आया हार्ट अटैक अनियंत्रित होकर कार को मारी टक्कर
श्री अकाल तख्त साहिब के बैनर तले हो संगठित
उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के बैनर तले सभी को संगठित होने का आह्वान किया। इसके साथ ही श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को भी मामले में हस्तक्षेप करने की मांग रखी। इस अवसर पर उनके साथ रणजीत सिंह गोल्डी, हरविंदर सिंह चितकारा, हरप्रीत सिंह सोनू, गुरजीत सिंह सतनामियां, हरपाल सिंह पाली चड्ढा, पलविंदर सिंह बाबा, लखबीर सिंह लक्खा, मनमिंदर सिंह भाटिया, गुरविंदर सिंह नागी, हरप्रीत सिंह रोबिन, परमिंदर सिंह टक्कर, अमनदीप सिंह बग्गा, प्रभजोत सिंह खालसा, जितेंद्र सिंह कोहली, सरबजीत सिंह कालड़ा, अरविंदर सिंह बबलू, हरजीत सिंह बाबा, बलजीत सिंह, राजपाल सिंह, सन्नी ओबराय, तेजिंदर सिंह संत नगर तथा अवतार सिंह सहित सदस्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।