Chandigarh News: 16 साल बाद बेटी को परिवार से मिलवाया, दिल्ली में बन चुकी है शिक्षिका
चंडीगढ़ के पंचकूला में 16 साल बाद बेटी को स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके परिवार से मिलवाया है। एएसआइ राजेश कुमार ने बताया कि दिल्ली में शिक्षिक के तौर पर कार्यरत 24 वर्षीय लालमणि ने सितंबर 2022 को खुद स्टेट क्राइम ब्रांच की यूनिट से संपर्क किया था।

जागरण संवाददाता, पंचकूला : स्टेट क्राइम ब्रांच (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) की पंचकूला यूनिट ने जिला गुमला (झारखंड) से गुमशुदा लड़की लालमणि को 16 वर्ष बाद परिवार से मिलवाया। एएसआइ राजेश कुमार ने बताया कि दिल्ली में शिक्षिक के तौर पर कार्यरत 24 वर्षीय लालमणि ने सितंबर 2022 को खुद स्टेट क्राइम ब्रांच की पंचकूला यूनिट से संपर्क किया था। आग्रह किया था कि मेरे परिवार की तलाश करने में मदद की जाए।
Chandigarh News: चलती बस के चालक को आया हार्ट अटैक अनियंत्रित होकर कार को मारी टक्कर
स्टेट क्राइम ब्रांच के उच्चाधिकारियों ने इस केस की जिम्मेदारी एएसआइ राजेश कुमार को दी। उन्होंने लालमणि के परिवार को ढूंढ निकाला।बातचीत में लालमणि ने अपने माता-पिता और भाई का नाम बताया था। इसके अलावा लालमणि ने यह भी बताया कि उसके पापा राजमिस्त्री थे। गुमला (झारखंड) में उसके घर के पास इमली का पेड़ और तालाब था। उसके घर के सामने से पहाड़ दिखते हैं। काउंसलिंग के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि लालमणि की मां की अंगुली कटी हुई थी।
दिल्ली पुलिस ने किया था रेस्क्यू, आश्रम में रहकर की पढ़ाई
उसे 2006 में दिल्ली पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया था। इसके बाद लालमणि दिल्ली के अलग-अलग निजी आश्रमों में रही। लालमणि ने निजी आश्रम में रहते हुए ही अपनी पढ़ाई पूरी की और अब दिल्ली में ही बतौर शिक्षिका नौकरी कर रही है। लालमणि को अलग-अलग राज्यों की वीडियो दिखाई गई, ताकि उसे कुछ याद आ सके। राजेश कुमार को झारखंड का लिंक मिला। झारखंड पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि ऐसे लोग कहां-कहां रहते हैं।
Punjab News: विजिलेंस ने रिशम गर्ग से अब तक रिकवर किए 1.31 लाख रुपये, जारी है जांच
पता चला कि इस प्रकार के लोहार जाति के लोग गुमला व खूंटी जिले में हो सकते हैं। इस आधार पर उन्हें डुमरी प्रखंड गांव के मुखिया का संपर्क नंबर लिया। वहां बातचीत से जानकारी मिली कि उनके गांव डूंगरी से एक लड़की 2005 में अपनी मां के साथ दिल्ली गई थी और वहां गुम हो गई थी। स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला ने फोन के माध्यम से लालमणि के भाई से संपर्क किया और लालमणि के परिवार के बारे में पुष्टि कर परिवार को दिल्ली बुलवाया और लालमणि को उसके परिवार से मिलवाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।