Uttarakhand News: राकेश टिकैत की चेतावनी के बाद किच्छा में गरमाया माहौल,धरने पर बैठे श्रमिक-किसान, पुलिस तैनात
राकेश टिकैत ने फैक्ट्री गेट बंद करने का एलान किया है। एक घंटे का समय प्रबंधन को दिया एक घंटे में वार्ता न होने पीकर गेट के सामने धरना देने का एलान किय ...और पढ़ें

किच्छा, जागरण संवाददाता : भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्त राकेश टिकैत (Rakesh Tikait)आज ऊधम सिंह नगर के किच्छता में महापंचायत कर रहे हैं। फैक्ट्री से निकाले गए इंटरार्क श्रमिकों (Interarc workers Strike) के समर्थन में बुलाई गई इस महापंचायत में टिकैत ने निष्काषित श्रमिकों को बहाल न करने पर फैक्ट्री गेट पर ताला जड़ने की चेतावनी दे दी। इससे माहैाल गरमा गया। इस चेतावनी के बाद इंटरार्क श्रमिक परिवार के साथ गेट पर धरने पर बैठ गए हैं। वहीं भारी पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है।

सुबह से ही जुटने लगे थे किसान और मजदूर
इंटरार्क श्रमिक संघर्ष समिति के आह्वान पर फैक्ट्री के बाहर शुक्रवार को किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया था। सुबह से ही किसान व मजदूर महापंचायत स्थल पर एकत्र होने लगे थे। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी दोपहर में महापंचायत में पहुंच गए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये मजदूरों को दैनिक स्तर पर रखेंगे, किसान की जमीन ले उद्योगपतियों को देंगे। सरकार मनमानी पर उतारू है। इसका पुरजोर जवाब दिया जाएगा।
श्रमिकों का गला घोंट रही सरकार
टिकैत ने कहा कि इंटरार्क श्रमिकों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने श्रम कानून में बदलाव कर श्रमिकों का गला घोंटने का काम किया है। मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार चाहती है गरीब और गरीब हो, जिससे वह उनको मुफ्त राशन देकर सत्ता हासिल करती रहे। वह श्रमिकों के संघर्ष के साथ है, समर्थन में यहां आकर बैठ गए हैं अब रात रुकना पड़े या कई दिन वह पीछे नहीं हटने वाले हैं। प्रशासन को चाहिए विवाद को निपटाने के लिए आगे आए। वह वार्ता के लिए तैयार हैं।
.jpg)
एक घंटे का दिया है अल्टीमेटम
इस दौरान राकेश टिकैत ने फैक्ट्री गेट बंद करने का एलान किया है। एक घंटे का समय प्रबंधन को दिया, एक घंटे में वार्ता न होने पीकर गेट के सामने धरना देने का एलान किया। कहा पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो इसके परिणाम देश में आंदोलन के रूप में भुगतना पडेगा। टिकैत ने कहा प्रशासन अपनी तैयारी कर ले उन्होंने फेक्ट्री बंद करने का निर्णय ले लिया है।
यह भी पढ़ें : इंटरार्क श्रमिकों के समर्थन में किच्छा पहुंचे राकेश टिकैत, बाेले-सरकार चाहती है गरीब और गरीब हो जाए
समस्या के समाधान बिना उठने से इन्कार
टिकैत की योजना अनुसार भाकियू कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री गेट पर ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर आवागमन ठप कर दिया, जिससे टकराव की स्थिति बन गई। राकेश टिकैत ने बिना श्रमिकों की समस्या के समाधान के वहां से उठने से इन्कार कर दिया।
वार्ता के लिए पहुंचे एएलसी
टिकैत के वार्ता से मसला सुलझाने के आह्वान पर सहायक श्रम आयुक्त (एएलसी) प्रशांत कुमार के साथ प्रभारी तहसीलदार भुवन चंद पांडेय उनके पास पहुंचे। प्रबंधन और श्रमिकों का मामला उच्च न्यायालय में होने की बात कही, जिस पर टिकैत ने आपसी सुलहनामे से मामला निपटाने की बात कही। टिकैत के पूछे जाने पर एएलसी ने बताया कि किन-किन मामलों में बात अटक रही है। इसपर टिकैत ने श्रमिक संगठन को भी समझाकर मनाने का भरोसा दिलाया।
मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद भी महापंचायत कर दबाव बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रबंधन न्यायालय के निर्णय का इंतजार कर रहा है। न्यायालय से भी निर्णय लिया जाएगा उसका शत प्रतिशत पालन किया जाएगा।
-बीवी श्रीधर, एचआर हेड इंटरार्क

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।