Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    36 महीनों में 118 लोगों की हत्या, चौंकाने वाला है उत्तराखंड के इस जिले का क्राइम रेट

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 09:03 AM (IST)

    ऊधम सिंह नगर जिले में अपराधों का सिलसिला थम नहीं रहा है, पिछले 36 महीनों में 118 हत्याएं दर्ज की गई हैं। कुमाऊं मंडल की यह औद्योगिक नगरी चोरी, लूट, दु ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, उधमसिंहनगर। जिले में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 36 माह में जिले में 118 लोगों की हत्या हो चुकी है।

    कुमाऊं मंडल की औद्योगिक नगरी ऊधम सिंह नगर आपराधिक वारदात के मामले में अव्वल है। चोरी, लूट, डकैती, दुष्कर्म, दहेज हत्या, वाहन चोरी, फायरिंग, अपहरण के साथ ही हत्या की घटनाएं अक्सर होते रहती हैं।

    यही कारण है कि पिछले 36 माह में जिले के जसपुर, काशीपुर, कुंडा, आईटीआई, बाजपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, पंतनगर, रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप, किच्छा, पुलभट्टा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा और झनकइया समेत 17 थाना क्षेत्रों में 116 महिला और पुरुषों की हत्या हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें वर्ष, 2023 और 24 में जहां जिले में 44-44 लोगों की हत्या हुई। वहीं इस साल अब तक 12 माह में जिले में 28 लोगों की हत्या हो चुकी है। इसमें अक्टूबर माह में इंटरनेट मीडिया में फोटो वायरल करने के बाद हुए विवाद में नानकमत्ता में नितिन सिंह की हत्या कर दी गई थी।

    वहीं लालपुर किच्छा में मकान स्वामी के पुत्र ने किरायेदार उड़ीसा की युवती की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया। इधर, रविवार को जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में भी गोली लगने से मजदूर की मौत हो गई है।

    जिले में भूमि विवाद बन रहे हत्या का कारण

    औद्योगिक नगरी ऊधम सिंह नगर में जमीन के विवाद में एक नहीं दो नहीं बल्कि चार-चार लोगों की एक साथ जान ले रहे हैं। यही कारण है कि बीते पांच साल में जिले में हुई अधिकतर हत्याओं के पीछे जमीन का विवाद रहा है। हालांकि, पुलिस ने सभी मामलों का पर्दाफाश भी कर लिया है। इधर, रविवार को प्रीत विहार फाजलपुर महरौला में भी जमीन के विवाद में हुई फायरिंग में एक मजदूर कार्तिक की गोली लगने से मौत हो गई है।

    यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर रुकेंगे भारी वाहन, कई रूट होंगे वन-वे...न्यू ईयर मनाने जा रहे हैं उत्तराखंड तो जान लें ट्रैफिक प्लान

    बीते सालों में भूमि विवाद को हुई हत्याएं

    28 अगस्त 2020 को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के राजा कॉलोनी में चार लोगों की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया था। 16 जून 2021 को जमीन की मेड के विवाद में दो भाइयों की हत्या कर दी गई है। एक मई 2022 को पुलिस ने रुद्रपुर में मोनू हत्या का पर्दाफाश करते हुए उसके सौतेले भाई छुटकन साहनी को गिरफ्तार किया था।

    सात अगस्त 2023 को पुलिस ने जायजाद के लिए भाई की हत्या करने वाले नवाबगंज बरेली निवासी गुरदेव को गिरफ्तार किया था। नौ सितंबर 2024 को संपत्ति बंटवारे को लेकर पंजाब से सितारगंज पहुंचे बड़े भाई कुलदीप सिंह ने छोटे भाई गुरविंदर पाल सिंह की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी।

    28 अप्रैल 2025 को गल्ला मंडी में दुकान के कब्जे को लेकर हुए विवाद के बाद गुरमेज सिंह और उनके बेटे मनप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।