ऑब्जर्वर बनकर लूटने वाले तीन धरे, दो फरार
उधमसिंह नगर के काशीपुर में ऑब्जर्वर बनकर व्यापारियों को बंधक बनाकर लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
काशीपुर, [जेएनएन]: ऑब्जर्वर बनकर व्यापारियों को बंधक बनाकर लूटने वाले तीन आरोपी धरे गये, जबकि दो फरार हो गए। डकैतों के पास से लूटी नकदी, जेवरात, दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं।
बाजपुर व सुल्तानपुरपट्टी से दूकान बंदकर शहर के चार व्यापारी 13 फरवरी की रात एक कार से घर लौट रहे थे बाजपुर रोड स्थित आलू फार्म के पास इनोवा कार व्यापारियों की कार के आगे खड़ी हो गई।कार से हथियारों से लैश पांच बदमाश निकले और ऑब्जर्वर व् पुलिस बनकर व्यापारियों को बंधक बना लिया और नकदी व जेवरात लूटकर ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद में फेंक दिए। पीड़ित की ओर से आइटीआइ में अज्ञातों के खिलाफ के केस दर्ज कराया गया।
थाना प्रभारी नरेश चौहान ने डकैती का खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार को लिहियापुल बार्डर पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से लूटी नकदी, जेवरात। दो तमंचे व चार कारतूस बरामद हुए हैं।
पकड़े गए आरोपी नूरमहल कालोनी, आवास विकास थाना, जिला रामपुर निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद सलीम इसी कालोनी के इमरान पुत्र अमानत खान और सिविल लाइन, रामपुर निवासी फिरोज पुत्र नईम खां है। दो अन्य फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।