रुद्रपुर मेयर सीट को 13 ने ठोकी ताल
संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को 12 प्रत्याशियों ने प ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को 12 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। कांग्रेस से बागी ममता रानी के सोमवार को निर्दलीय पर्चा दाखिल करने के बाद अब इस सीट पर प्रत्याशियों की संख्या 13 हो गई है। इनमें भाजपा से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरे निवर्तमान मेयर के पति सुरेश कोली भी शामिल हैं।
मंगलवार को 12 प्रत्याशियों ने अपने पर्च दाखिल किए। इनमें कांग्रेस, भाजपा, बसपा, सपा, आप और उक्रांद ने जहां अपने अधिकृत प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर चुनाव मैदान में उतारा, वहीं कांग्रेस से दो व भाजपा से टिकट न मिलने के कारण एक प्रत्याशी पार्टी से बगावत कर मैदान में उतरे हैं। नामांकन पत्रों की जांच 25 अक्टूबर को होगी। 27 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। इन्हें 29 अक्टूबर को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 18 नवंबर को मतदान व 20 नवंबर को मतगणना होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।