Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रुद्रपुर मेयर सीट को 13 ने ठोकी ताल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Oct 2018 12:03 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को 12 प्रत्याशियों ने प ...और पढ़ें

    Hero Image
    रुद्रपुर मेयर सीट को 13 ने ठोकी ताल

    संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को 12 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। कांग्रेस से बागी ममता रानी के सोमवार को निर्दलीय पर्चा दाखिल करने के बाद अब इस सीट पर प्रत्याशियों की संख्या 13 हो गई है। इनमें भाजपा से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरे निवर्तमान मेयर के पति सुरेश कोली भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को 12 प्रत्याशियों ने अपने पर्च दाखिल किए। इनमें कांग्रेस, भाजपा, बसपा, सपा, आप और उक्रांद ने जहां अपने अधिकृत प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर चुनाव मैदान में उतारा, वहीं कांग्रेस से दो व भाजपा से टिकट न मिलने के कारण एक प्रत्याशी पार्टी से बगावत कर मैदान में उतरे हैं। नामांकन पत्रों की जांच 25 अक्टूबर को होगी। 27 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। इन्हें 29 अक्टूबर को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 18 नवंबर को मतदान व 20 नवंबर को मतगणना होगी।