ससुराल से लौटकर आया तो घर के हाल देखकर उड़ गए होश
ससुराल से लौटने पर जब व्यक्ति ने घर में कदम रखा तो उसके होश उड़ गए। घर के ताले टूटे हुए थे और भीतर से कीमती सामान गायब मिला।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: ससुराल गया व्यक्ति जब लौटा तो घर के हाल देख उसके होश उड़ गए। इस बीच चोरों ने पूरा घर खंगाला हुआ था। घर से पंद्रह हजार की नगदी व जेवर सभी गायब मिले।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भूरारानी अंबिका बिहार निवासी विजय मौर्या ने बताया कि वह अपनी ससुराल गया था। जब वह वापस आया तो घर का ताला टूटा मिला।
यह भी पढ़ें: चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, ले गए जेवर और नगदी
उसने बताया कि कमरों का सारा सामान बिखरा हुआ था। इस पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। विजय ने बताया कि चोर 15 हजार की नकदी, 200 ग्राम चांदी, सोने की चेन, एक जोड़ी कुंडल, मंगलसूत्र, एलईडी समेत आदि चोरी कर ले गए हैं। एसएसआइ प्रकाश दानू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।