Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस चौकी के सामने खोखे से सब्जियां उठा ले गए चोर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 03:00 AM (IST)

    काशीपुर क्षेत्र में चोर पुलिस चौकी के सामने एक खोखे से ताजी सब्जियां उठाकर ले गए। चौकी के सामने हुई चोरी की इस घटना से पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

    काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: उधमसिंह नगर जिले में चोरों को पुलिस का खौफ नहीं है। यही कारण है कि चोर पुलिस चौकी के सामने एक खोखे से सब्जियां ही उठा ले गए।
    इसे नोटबंदी का असर कहें का कुछ और। आजकल चोर नगदी चोरी करने के बजाय ऐसा सामान चुरा रहे हैं जो घर परिवार को चलाने के लिए जरूरी है। कहीं दुकान से राशन चोरी हो रहा है, तो अब काशीपुर में खोखे से सब्जी ही चोरी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-मंदिर की घंटी चोरी करते पकड़ा गया युवक, धुनाई करके पुलिस को सौंपा
    चोरी का यह घटना भी उस खोखे से हुई जो पुलिस टांडा उज्जैन पुलिस चौकी के ठीक सामने था। ऐसे में पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। खोखे में सब्जी बेचने वाला तेजराम तो इसलिए बेफिक्र था कि चौकी के सामने किसकी मजाल है कि उसकी सब्जी पर हाथ लगाए।

    पढ़ें:-महिला को सम्मोहित कर युवक उतार ले गए सोने के जेवर
    रोजाना की तरह गत रात वह खोखे को त्रिपाल से बांधकर घर चला गया। सुबह वह जब दुकान पहुंचा तो देखा कि चोर त्रिपाल काटकर सब्जी उठा ले गए। उसने पुलिस को सूचना दी। तेजपाल के मुताबिक चोर करीब दो हजार रुपये की सब्जी ले गए।
    पढ़ें:-चोरी की दो कार के साथ काशीपुर पुलिस ने चार को दबोचा

    पढ़ें: शादी के तीन दिन बाद चाकू से खिड़की काटकर जेवर ले उड़ी दुल्हन

    पढ़ें: चोरों ने घर में मारी सेंध, पचास हजार की नकदी और जेवरात चोरी