Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक के बेटे पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, पकड़े गए बदमाश ने बताया इसलिए चलाई थी गोली

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 10:49 PM (IST)

    Firing on son of Kumaon Jewellers owner राजीव के भाई पंकज से कुख्यात मनोज अधिकारी ने वर्ष 2021 में 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसपर मनोज ने साथी बदमाशों के साथ मिलकर दुकान में घुसकर धमकी दी थी।

    Hero Image
    मामला रंगदारी और मारपीट के मामले में गवाही से जुड़ी है।

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : Firing on son of Kumaon Jewellers owner: कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक के बेटे राजीव वर्मा पर फायरिंग करने वाले आरोपित के गुरुवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तारी के बाद मामले की कड़ियां जुड़नी शुरू हो गईं हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला रंगदारी और मारपीट के मामले में गवाही से जुड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव के भाई से मांगी थी रंगदारी

    राजीव के भाई पंकज से कुख्यात मनोज अधिकारी ने वर्ष 2021 में 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसपर मनोज ने साथी बदमाशों के साथ मिलकर दुकान में घुसकर धमकी दी थी। इस पर उन्होंने बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई। इस बीच मनोज ने राजीव व पंकज को गवाही न देने के लिए धमकाया। लेकिन दोनों भाई गवाही देने पर अड़े रहे। इसपर मनोज ने गुरदीप सहित अन्य साथियों के साथ दो नवंबर की रात राजीव पर फायरिंग कर दी। हालांकि वह बाल-बाल बच गए।

    नैनीताल पुलिस कर रही थी अपडेट

    दुस्साहसिक घटना के बाद नैनीताल पुलिस सक्रिय हो गई। जांच में पता चला कि हल्द्वानी में फायरिंग के बाद बदमाश गुरुवार को गूलरभोज में पार्टी करने पहंचे थे। वहां उन्होंने शराब भी पी थी। इस बीच पुलभट्टा निवासी आकाशदीप सिंह ने उन्हें बरा गांव स्थित एक ढाबे पर बुला लिया। बदमाश बाइक से बरा पहुंचे। यूएस नगर पुलिस को इस जानकारी से नैनीताल पुलिस अपडेट करती रही। हालांकि पुलिस से बचने के लिए बदमाश लगातार अपना मोबाइल आॅन-आॅफ करते रहे। इस बीच पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश गुरदीप सिंह के पैर में गोली लग गई। उसके अन्य साथी फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार आरोपित शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं।

    मनोज अधिकारी ने की थी राजीव वर्मा की हत्या की तैयारी

    एसएसपी मंजूनाथ टीसी के अनुसार पुलिस पूछताछ में गुरदीप सिंह ने बताया कि दो नवंबर की रात वह अपने साथी रमन कपूर उर्फ जिम्मी के साथ मनोज अधिकारी की मदद के लिए हल्द्वानी गया था। रमन कपूर और आकाशदीप सिंह के साथ वह भी वर्ष 2021 में लालकुआं डकैती के मामले में जेल गया था। उसी के बाद मनोज अधिकारी से उसकी दोस्ती हुई। एसएसपी के अनुसार फरार रमन कपूर, मनोज अधिकारी और आकाशदीप सिंह की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस टीम सितारगंज, नानकमत्ता, किच्छा, पुलभट्टा से सटे जंगल और नदी के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी डटी है।

    गुरदीप पर गैंगस्टर समेत कई केस

    एसएसपी के अनुसार मुठभेड़ में घायल गुरदीप सिंह पर लालकुआं, गदरपुर में कई केस दर्ज हैं। गुरुवार को एक और केस पुलभट्टा थाने में दर्ज किया गया। लालकुआं में उस पर डकैती और गैंगस्टर का केस दर्ज है। गदरपुर में जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के केस हैं। देवेंद्र सिंह, रमन कपूर, मनोज अधिकारी और आकाशदीप सिंह का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

    यह भी पढ़ें :

    हल्द्वानी में देर रात कुमाऊं ज्वेलर्स स्वामी के बेटे पर फायरिंग, लारेंस विश्नोई गैंग से मिली थी धमकी 

    कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक के बेटे पर फायरिंग करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 2 गिरफ्तार-एक को लगी गोली