मॉक ड्रिलः मंदिर में घुसे आतंकियों में से दो को मार गिराया, वास्तव में घायल हुआ कांस्टेबल
पुलिस लाइन के मंदिर में चार आतंकवादियों ने घुस वहां दर्शन करने आए चार श्रदालुओ को बंधक बना लिया। इस मॉक ड्रिल में दो आतंकियों को मार गिराया। वहीं एक जवान वास्तव में घायल हो गया।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: पुलिस लाइन के मंदिर में चार आतंकवादियों ने घुस वहां दर्शन करने आए चार श्रदालुओ को बंधक बना लिया। आतंकवादी सितारगंज जेल में बंद दो कैदियों को छुड़ाने की मांग कर रहे थे। एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया तीन को हिरासत में ले लिया। इस कार्यवाही में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। यह सब मॉक ड्रिल थी।
पूर्वाह्न 11 बजे पुलिस ने मॉक ड्रिल की। इस दौरान पांच आतंकवादियों के धार्मिक स्थल पर आतंकवादी हमले की सूचना मिली। इस पर एसएसपी ने उच्च अधिकारियों को सुचना देते हुए सशस्त्र जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।
उनके साथ एडीएम प्रताप शाह भी थे। उन्होंने आतंकवादियो को लाऊड स्पीकर पर ललकारते हुए सरेंडर के लिए कहा। लेकिन, आरंकवादियो ने सितारगंज जेल से दो आतंकवादियों को न छोड़ें जाने पर श्रदालुओं को जान से मारने की धमकी दी।
एसएसपी डॉ. दाते लगातार आतंकवादिओ को सरेंडर करने के लिए प्रेरित करते रहे। वहीं क्यूआरटी के साथ ही एटीएस की टीम ने मोर्चा संभाल आतंकवादिओ पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की कार्यवाही में दो आतंकवादी मारे गए, वही तीन आतकवादी दबोच लिए गए।
इस कार्यवाही के दौरान पटाखे के विस्फोट में कांस्टेबल लोकेश पांडे वास्ताव में घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें: मॉक ड्रिलः घर में घुसे आतंकवादी, एक को मार गिराया और तीन गिरफ्तार
मॉक ड्रिल: पुलिस ने घर में घुसे आतंकवादी को मार गिराया, देखें तस्वीरें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।