Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होमवर्क न करने पर शिक्षिका ने बच्चे को बेरहमी से पीटा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 30 Apr 2017 06:00 AM (IST)

    उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में होमवर्क न करने पर शिक्षिका ने एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्‍चे के अभिभावकों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

    होमवर्क न करने पर शिक्षिका ने बच्चे को बेरहमी से पीटा

    काशीपुर, [जेएनएन]: होमवर्क न करने पर शिक्षिका ने एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चे के हाथों पर चोट के निशान देखकर परिजन आग बबूला हो गए। सूचना पर विभिन्न संगठनों के लोग कोतवाली पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ रोष जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान पुलिस नवीन सिंह मारिया असुंपटा कांवेंट स्कूल में कक्षा चार का छात्र है। वह यहां प्रकाश सिटी में नानी के साथ रहता है। नवीन सिंह पिथौरागढ़ में एआरटीओ पद पर तैनात हैं। शुक्रवार सुबह होमवर्क पूरा न होने पर एसएसटी व अंग्रेजी विषय की शिक्षिका ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि बच्चे को घुटनों के बल चलवाया। 

    इससे वह जख्मी हो गया। जब वह घर लौटा तो उसकी हालत देखकर पूछा तो उसने रोना शुरू कर दिया। सूचना पर विभिन्न संगठन के लोगों ने कोतवाली में पहुंच स्कूल प्रबंधन के खिलाफ रोष जताया। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल मनमानी कर रहे हैं।

    विभिन्न मदों के नाम पर मनमानी फीस वसूल रहे हैं। वहीं बच्चों की पिटाई कर रहे हैं। बच्चों को इस तरह से पीटना ठीक नहीं है। यदि बच्चे ने कोई गलती की है तो उसे समझाया जा सकता है। बेरहमी से पीटना कोई विकल्प नहीं है। बच्चे की नानी प्रकाश सिटी निवासी राधिका सिंह पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। 

    पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराया। एसआइ पीडी जोशी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान दीपक वर्मा, रविपाल, अनिता चौहान, अंशुल रस्तोगी, जतिन नस्ला, सुमित जायसवाल, रोहित तनेजा, अमिताभ सिजवाली, तरुण चौहान निशांत आदि मौजूद रहे।

     यह भी पढ़ें: बच्‍चे तो बच्‍चे शिक्ष‍िका भी नहीं बता पाई मुख्‍यमंत्री का नाम

    यह भी पढ़ें: लाठी से पीटकर पत्नी की हत्या के बाद पति पहुंच गया थाने