'एक कटोरी, चुंबक व गोटी...' हिप्नोटाइज कर देते थे अपराध को अंजाम, गिरफ्तार बदमाशों ने किया हैरतअंगेज खुलासा
रुद्रपुर में हरियाणा पुलिस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टप्पेबाजी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार किए गए। ये बदमाश तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। हरियाणा के गुरुग्राम और महाराष्ट्र में टप्पेबाजी और तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने वाले ठंडा नाला गांव के दो बदमाशों को पुलिस और हरियाणा गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम को विरोध का सामना करना पड़ा।
इस पर पुलिस ने विरोध करने वाले छह लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो बाइक भी बरामद हुई है। बरामद बाइक चोरी के हैं या नहीं, इसकी पुलिस जांच कर रही है।
गूलरभोज के ग्राम ठंडा नाला के रहने वाले हैं बदमाश
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 19 अप्रैल को गदरपुर थाने में क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा पुलिस टीम आई और सूचना दी कि हरियाणा के साथ ही महाराष्ट्र पुलिस के वांछित गूलरभोज के ग्राम ठंडा नाला के रहने वाले हैं।
इस पर सीओ बाजपुर विभव सैनी, थानाध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिंह चौहान की अगुवाई में पुलिस और पीएसी टीम के साथ क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा की पुलिस टीम ठंडा नाला को रवाना हुई। जहां पुलिस टीम ने घेराबंदी कर हरियाणा और महाराष्ट्र पुलिस के आरोपित ठंडा नाला गूलरभोज निवासी सैफ अली उर्फ सैफू खान उर्फ सैफुद्दीन पुत्र मोहमुद्दीन उर्फ मो. बिन अली और शहजाद मोहम्मद पुत्र खुशी मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया।
.jpg)
यह देख स्थानीय युवक और महिलाएं पुलिस टीम को विरोध करने लगी। जिस पर पुलिस और पीएसी के साथ ही महिला पुलिस कर्मियों और पीएसी कर्मियों ने सख्ती करते हुए विरोध कर रहे छह लोगों को भी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हुसैन पुत्र नसरुद्दीन, खुशी मोहम्मद पुत्र फजलूद्दीन, मोहम्मद अली पुत्र अली हसन, मो.आसिफ पुत्र जुल्फीकार, लियाकत अली पुत्र नूर मोहम्मद और अख्तर अली पुत्र हबीब अली बताया।
बाद में पुलिस आठों को पकड़कर गदरपुर थाने ले आई। जहां गिरफ्तार सैफ अली और शहजाद मोहम्मद को पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जबकि पुलिस टीम का विरोध कर रहे छह आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 172 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ठंडा नाला के 45 परिवारों के विरुद्ध है प्राथमिकी पंजीकृत है।
चुंबक से लोगों का ध्यान भ्रमित कर करते हैं ठगी
रुद्रपुर: ठंडा नाला गांव के शातिर बदमाश अलग अलग राज्यों में जाकर महिलाओं, बच्चों व पुरुषों को सम्मोहन करते है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इसके तहत वह महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को एक कटोरी, जिसमें चुंबक व गोटी डालकर लोगों का ध्यान भ्रमित कर पहने हुए आभूषण व कीमती सामान व नगदी ले लिया करते है।
कई राज्यों की पुलिस ने दाखिल किया था नोटिस
रुद्रपुर: एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूर्व में क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा ने ठंडा नाला निवासी खुर्शिद को गिरफ्तार करने के लिए 55 बीएनएसएस का नोटिस थाना गदरपुर में दाखिल किया था। जिस पर खुर्शिद को 14 अप्रैल को ठंडा नाला से स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच गुरूग्राम हरियाणा पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था।
इससे पहले सैफ अली उर्फ सैफू खान उर्फ सैफुद्दीन पुत्र मोहमुद्दीन उर्फ मो.बिन अली और शहजाद मोहम्मद पुत्र खुशी मोहम्मद का भी क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा, थाना करुली जिला करुली राजस्थान, थाना धारावी मुम्बई महाराष्ट्र पुलिस ने भी धारा 55 बीएनएसएस नोटिस थाना गदरपुर दाखिल किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।