UK Board Result 2025 Topper: पढ़ाई के साथ किया स्वरोजगार और अब बोर्ड परीक्षा में बनीं टॉपर
UK Board Result 2025 Topper हल्द्वानी की भावना पोखरिया ने 12वीं में 94% अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 15वां स्थान पाया। UK Board Result 2025 Topper भावना का लक्ष्य नौकरी करना नहीं बल्कि अपने शौक को करियर बनाना है। पढ़ाई के साथ-साथ स्वरोजगार शुरू कर वह आर्ट एंड क्राफ्ट में नाम कमा रही हैं और दूसरों को भी रोजगार देना चाहती हैं।
चयन राजपूत जागरण, हल्द्वानी। UK Board Result 2025 Topper: जिले की तीसरे नंबर की टॉपर भावना पोखरिया ने 12वीं में 94 प्रतिशत व प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 15वां स्थान हासिल कर नाम रोशन किया है। भावना का सपना अन्य विद्यार्थियों की तरह नौकरी करने का नहीं है बल्कि अपने शौक को ही करियर बनाने का है।
अच्छी बात यह है कि होनहार छात्रा ने पढ़ाई के साथ स्वरोजगार भी शुरू कर दिया है। भावना ने 12वीं कक्षा में ही आर्ट एंड क्राफ्ट में मुकाम हासिल किया। अब वह स्वरोजगार कर दूसरे युवाओं को रोजगार देना चाहती हैं।
पिता रमेश चंद्र ट्रक ड्राइवर
देवलचौड़ निवासी भावना पोखरिया के पिता रमेश चंद्र ट्रक ड्राइवर हैं। पीएमश्री जीजीआइसी की मानविकी विषय की छात्रा भावना ने बताया कि वह सुबह-शाम घर में ही पढ़ाई करती थी। वह आर्टिस्टिक बनना चाहती है।
12वीं में ही उसने लिप्पन आर्ट्स का प्रशिक्षण लिया। जिसके बाद वह पेपर से फूल, पत्थर में कला दिखाकर रियलिस्टिक आर्ट्स तैयार करती है। भावना की ओर से तैयार उत्पादों के आर्डर भी मिलने लगे हैं। वह आत्मनिर्भर बन अन्य लोगों को भी इससे जोड़ना चाहती है।
साथ ही वह सिविल सर्विसेज की भी पढ़ाई करेगी। बताया कि 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही उसने इंटरनेट मीडिया में अपने आर्ट्स एंड क्राफ्ट का एकाउंट बनाया है। भावना के 500 में से 470 अंक हैं। जिसमें हिंदी विषय में 96, अंग्रेजी में 97, भूगोल में 93, कला में 98 व राजनीति विज्ञान में 86 अंक आए हैं।
प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित
भावना ने अच्छे अंक लाने का श्रेय अपनी स्कूल की शिक्षिकाओं को दिया है। स्कूल में प्रधानाचार्य डा. भारती नारायण भट्ट ने भावना को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिक्षिका सुधा जोशी ने छात्रा के बेहतर भविष्य के लिए बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।