Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के इस शहर में आवारा कुत्ताें का आतंक, आने-जाने वालों पर कर रहे हमला; अपने रिस्‍क पर आइए!

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 06:49 PM (IST)

    बाजपुर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। पहाड़ी कॉलोनी में एक कुत्ते ने पांच दिनों में सात लोगों को घायल कर दिया। सरकारी अस्पताल में भी कुत्तों का झुंड स्वास्थ्य कर्मियों के लिए परेशानी बन गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इन आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है ताकि वे सुरक्षित महसूस कर सकें।

    Hero Image
    सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट के बराबर में झुंड बनाकर बैठे आवारा कुत्ते। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर। इन दिनों नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने खासा आतंक मचा रखा है। मोहल्ला पहाड़ी कालोनी में एक कुत्ता पिछले पांच दिन के अंदर सात लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर चुका है। वहीं सरकारी अस्पताल व आवासीय कालोनी में भी झुंड बनाक घूम रहे आवरा कुत्ते स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजपुर क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, जोकि अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बनने लगे हैं। यह कुत्ते घर के बाहर खेलने वाले बच्चों के साथ ही लोगों पर भी हमला कर दे रहे हैं। मोहल्ला पहाड़ी कालोनी में पीपल वाली गली के लोग एक पागल हो चुके कुत्ते से काफी परेशान हैं। यह कुत्ता अब तक कालोनी व आसपास के क्षेत्र के छोटे-बड़े सात लोगों पर हमला कर जख्मी कर चुका है।

    कालोनीवासियों ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह कुत्ता बिना भाैंके चुपके से आकर टांग, हाथ कुछ भी मुंह में भर लेता है और जब तक उसे हटाया जाए वह व्यक्ति को जख्मी कर चुका होता है।

    वहीं सरकारी अस्पताल व आवासीय कालोनी में भी इन दिनों आवारा कुत्तों का पूरा झुंड रातभर इधर से उधर घूमता रहता है और उनके एक साथ भौंकने की तेज आवाज से चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं उनके परिवार के लोग ठीक से नींद भी नहीं ले पा रहे हैं। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इन अवारा कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।