Sitarganj School Bus Accident: CM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, स्कूल प्रबंधक-चालक और ट्रांसपोर्टर घेरे में
Sitarganj School Bus Accident पुलिस ने सभी को दायरे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि हर पहलू की पड़ताल की जा रही है। हादसे का जो भी जिम्मेदार होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : Sitarganj School Bus Accident: सितारगंज बस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने बस हादसे की जांच शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कार्रवाई की जद में स्कूल प्रबंधक, चालक और ट्रांसपोर्टर आए हैं। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं सीएम ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।
स्कूल प्रबंधक, चालक और ट्रांसपोर्टर में आरोप-प्रत्यारोप
सितारगंज में हुए हादसे के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। घायल बस चालक के साथ ही ट्रांसपोर्टर से भी पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान स्कूल प्रबंधक, चालक और ट्रांसपोर्टर खुद को बचाने के लिए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। इसमें चालक का कहना था कि उसने शिक्षकों से कहा था कि बच्चे ज्यादा न बैठाएं, जबकि ट्रांसपोर्टर का कहना था कि बिना बताए ही चालक बस ले गया था।
- इसे देखते हुए पुलिस ने सभी को दायरे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि हर पहलू की पड़ताल की जा रही है। हादसे का जो भी जिम्मेदार होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं, साथ ही सरकार मृतकों के परिजनों को कुल ₹2 लाख रुपए का मुआवजा व घायलों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाएगी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 14, 2022
यह भी पढ़ें : हर तरफ मची चीख-पुकार, सड़क पर बिखरे थे खून, दिलों में दहशत; देखें तस्वीरें
सीएम ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में दो लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और मृतकों के शोक संतप्त स्वजन को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
- मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही सभी घायलों का सरकार की ओर से निश्शुल्क उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के भी निर्देश दिए हैं।
डीएम से की बिना फिटनेस बसों के संचालन की शिकायत
घटना के बाद डीएम युगल किशोर पंत और एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने डीएम के समक्ष क्षेत्र में बिना फिटनेस बसों के संचालन का मुद्दा उठाया। बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी यहां संभागीय परिवहन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।