Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के सितारगंज में बड़ा हादसा, स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, छात्रा समेत दो की मौत

    Sitarganj School bus accident उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में चिल्ड्रेंस डे मनाने किच्छा से नानकमत्ता आए स्कूल बस ट्रक से टक्कर हो गई हादसा इतना भयंक कर था कि स्कूल बस सड़क पलट गई। हादसे में छात्रा और स्टाफ समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई।

    By Jagran NewsEdited By: Skand ShuklaUpdated: Mon, 14 Nov 2022 05:03 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तराखंड के सितारगंज में बड़ा हादसा, स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो छात्राओं समेत तीन की मौत

    जागरण संवाददाता, सितारगंज : Sitarganj School bus accident : उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में चिल्ड्रेंस डे मनाने किच्छा से नानकमत्ता आए स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई! हादसा इतना भयंक कर था कि स्कूल बस सड़क पलट गई। हादसे में छात्रा और एक स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई। बस में करीब 50 बच्चे सवार बता जा रहे हैं। कई बच्चों के हाथ पैर टूट गए हैं। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अपने वाहनों से अस्पताल में पहुंचया । मौके पर अफरा तफरी मची हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैद्य राम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल किच्छा की छात्राओं को रविवार को स्कूल की ओर से चिल्ड्रेंस डे पर स्कूल बस से नानकमत्ता टूर पर लाया गया था। बस में स्टाफ के साथ करीब 50 से अधिक छात्राएं थीं। शाम को वापासी के दौरान सितारगंज में स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कत इतनी तेज थी कि बस सड़क पर पलट गई। स्कूल बस हादसे को देखकर लोगों में आफरा तफरी मच गई। बच्चों में चीख पुकार मच गई। लोगों ने बस से लहूलुहान बच्चों को निकालना शुरू किया।

    छात्रा और एक स्टाफ की मौत

    हादसे में मौके पर ही छात्रा और एक स्टाफ की मौत हो गई। बस से निकाल कर घायल बच्चों को लोगों ने अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर में चौकी थाने से पुलिस कर्मी आैर एंबुलसें भी मौके पर पहुंच गई। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सितारगंज अस्पताल में बच्चाें को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

    रांग साइड से बस ले जा रहा था चालक

    बताया जा रहा है कि चालक बस को रॉन्ग साइड से लेकर जा रहा था। तभी अचानक किच्छा हाईवे स्थित भिटौरा के पास किच्छा की ओर से रही ट्रक से बस की टक्कर हो गई। घायलों को राहगीरों, एंबुलेंस व पुलिस वाहनों की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से गंभीर अवस्था वाली छात्राओं को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर डीएम युगल किशोर भी पहुंच गए हैं।

    मृतकों को मुआवजा, सरकार कराएगी घायलों का इलाज

    डीएम युगल किशोर पंत ने बताया कि सभी घायलों का इलाज सरकार की तरफ से निशुल्क करवाया जाएगा। साथ ही मृतकों के स्वजनों को दो लाख की सहायता राशि दी जाएगी