Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR: उत्तराखंड में भाजपा ने कसी कमर, बूथों पर बीएलए करेगी नियुक्त

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 05:15 PM (IST)

    उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में भाजपा ने एसआईआर की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी विधानसभा के 150 बूथों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करेगी। कार्यकर्ता ...और पढ़ें

    Hero Image

    एसआईआर की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की हुई बैठक। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, खटीमा। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही तय किया गया कि भाजपा विधानसभा के 150 बूथों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करेगी।

    भाजपाइयों की गुरुवार को लोनिवि अतिथि गृह में बैठक हुई, जिसमें फरवरी में होने वाले एसआईआर को लेकर मंथन किया गया। साथ ही कार्यकर्ताओं से बीएलए बनाने का अनुरोध किया गया। अमित कुमार पांडे ने कार्यकर्ताओं को एसआईआर के बारे में बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर तक विधानसभा के 150 बूथों पर बीएलए नियुक्त कर दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक को पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिला महामंत्री रमेश जोशी, मंडी समिति के निवर्तमान चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत ने भी संबोधित किया। संचालन नगर महामंत्री विक्की रस्तोगी ने किया। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जीवन धामी, रवींद्र राणा, शोमनाथ मौर्य, गोपाल बोरा, रवीश भटनागर, विमला मुंडेला, नीता सक्सेना, अनीता ज्याला, नीलू गुप्ता, संतोष जोशी, चंदू मुंडेला, किशन चंद, संदीप राणा, नरेंद्र भट्ट, राजेश, प्रदीप ठाकुर, गंगा चौहान, सनी रस्तोगी, दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- SIR: यूपी के इस शहर में समय से पहले पूरा हो गया एसआईआर, लेकिन 50 हजार मतदाता हुए कम

    यह भी पढ़ें- SIR in UP: यूपी में 15 दिन और बढ़ी एसआईआर की समय सीमा, अब 26 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे फॉर्म