Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दुकान में घुसकर की मारपीट, फिर झोंका फायर

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 11 Dec 2018 05:43 PM (IST)

    कुछ युवकों ने पहले दुकान में घुसकर दुकानदार और कर्मचारी से मारपीट की और फिर फायर झोंककर वहां से फरार हो गए।

    पहले दुकान में घुसकर की मारपीट, फिर झोंका फायर

    रुद्रपुर, जेएनएन। आदर्श कॉलोनी स्थित दुकान में घुसकर दुकान स्वामी और कर्मचारी से मारपीट की गर्इ। जिससे वे घायल हो गए। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने दुकान स्वामी पर फायर भी झोंका, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग से कॉलोनी में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक किच्छा, नौगंवा निवासी यूसुफ पुत्र शफीक अहमद ने बताया कि उसकी आदर्श कालोनी में कारपेंटर की दुकान है। मंगलवार दोपहर आधा दर्जन युवक उसकी दुकान में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकान में काम कर रहे फिरोज से मारपीट कर दी। यूसुफ ने बीच-बचाव किया तो हमलावरों ने उससे भी मारपीट की। इससे दोनों घायल हो गए। 

    आरोप है कि शोर मचाने पर हमलावरों ने जान से मारने की नियत से युसूफ पर फायर  झोंक दिया। जिसमें वह बाल-बाल बचा। फायरिंग से आदर्श कॉलोनी में हड़कंप मच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग अपनी दुकान और घरों से बाहर आ गए। यह देख हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। 

    सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद यूसुफ ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाल कैलाश भट्ट ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: युवक को पीटने के लिए कोतवाल को देनी चाही 500 की रिश्वत, फिर हुआ कुछ ऐसा

    यह भी पढ़ें: गलत साइड से ओवरटेक करने पर टोका, बुलेट सवार ने फोड़ दिया युवक का सिर

    यह भी पढ़ें: चार लोगों ने वृद्धा और गर्भवती को पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा