पहले दुकान में घुसकर की मारपीट, फिर झोंका फायर
कुछ युवकों ने पहले दुकान में घुसकर दुकानदार और कर्मचारी से मारपीट की और फिर फायर झोंककर वहां से फरार हो गए।
रुद्रपुर, जेएनएन। आदर्श कॉलोनी स्थित दुकान में घुसकर दुकान स्वामी और कर्मचारी से मारपीट की गर्इ। जिससे वे घायल हो गए। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने दुकान स्वामी पर फायर भी झोंका, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग से कॉलोनी में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक किच्छा, नौगंवा निवासी यूसुफ पुत्र शफीक अहमद ने बताया कि उसकी आदर्श कालोनी में कारपेंटर की दुकान है। मंगलवार दोपहर आधा दर्जन युवक उसकी दुकान में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकान में काम कर रहे फिरोज से मारपीट कर दी। यूसुफ ने बीच-बचाव किया तो हमलावरों ने उससे भी मारपीट की। इससे दोनों घायल हो गए।
आरोप है कि शोर मचाने पर हमलावरों ने जान से मारने की नियत से युसूफ पर फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल-बाल बचा। फायरिंग से आदर्श कॉलोनी में हड़कंप मच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग अपनी दुकान और घरों से बाहर आ गए। यह देख हमलावर धमकी देकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद यूसुफ ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाल कैलाश भट्ट ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।