चार लोगों ने वृद्धा और गर्भवती को पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
देहरादून के विकासनगर कोतवाली अंतर्गत कुल्हाल ग्राम पंचायत की धौलातप्पड़ वन गुर्जर बस्ती में चार लोगों ने गर्भवती समेत दो महिलाओं के साथ मारपीट कर दी।
विकासनगर, जेएनएन। कोतवाली अंतर्गत कुल्हाल ग्राम पंचायत की धौलातप्पड़ वन गुर्जर बस्ती में चार लोगों ने गर्भवती समेत दो महिलाओं के साथ मारपीट कर दी। दोनों का सीएचसी में उपचार कराने के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम सभा कुल्हाल की धौलातप्पड़ बस्ती निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र नवाबदीन ने कोतवाली में तहरीर दी। उसमें उसने बताया कि 17 नवंबर की सायं सूफी पुत्र माई, जहूर पुत्र माई, हमीजा पुत्र सफी, नेकबीबी पत्नी जहूर निवासी धौलातप्पड़ कुल्हाल उसके घर के पास जंगल में आए और उसकी मां के साथ मारपीट, गाली गलौज करने लगे।
जब मां को बचाने के लिए उसकी आठ माह की गर्भवती बहन सायरा आई तो चारों ने उसके साथ भी मारपीट की। गांव के लोगों के आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चारों भाग निकले। लोगों ने घायल मां व बहन को सीएचसी में भर्ती कराया। देर से मामला दर्ज कराने के पीछे सद्दाम ने इलाज कराने में व्यस्तता बताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।