Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर में सेल्समैन ने कंपनी को लगाया लाखों का चूना, मुकदमा दर्ज

    By Edited By:
    Updated: Sun, 26 Aug 2018 11:19 AM (IST)

    उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक सेल्समैन ने कंपनी को करीब साढ़े तीन लाख रुपये का चूना लगा दिया और फरार हो गया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

    रुद्रपुर में सेल्समैन ने कंपनी को लगाया लाखों का चूना, मुकदमा दर्ज

    रुद्रपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: एसपी सॉल्वेंट का सेल्समैन कंपनी को करीब साढ़े तीन लाख रुपये का चूना लगा फरार हो गया। काफी तलाशने और मोबाइल बंद मिलने पर कंपनी स्वामी ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक किच्छा रोड स्थित एसपी सॉल्वेंट के स्वामी पूरन चंद्र सनवाल ने बताया कि कंपनी में पशुआहार बनाया जाता है, जिसकी कई राज्यों में सप्लाई की जाती है। चम्पावत निवासी ओमप्रकाश जोशी को उन्होंने राजस्थान के कलेक्शन की जिम्मेदारी सौंपी थी। वहां से वह हर माह व्यापारियों से पशु आहार की रकम वसूलकर भेजते थे। 

    लेकिन एक साल से ओमप्रकाश जोशी का कोई पता नहीं है, मोबाइल भी बंद जा रहा है। उन्होंने वसूली के लिए एक युवक को राजस्थान भेजा तो पता चला कि ओमप्रकाश व्यापारियों से करीब 2.45 लाख रुपये वसूल चुका है। यही नहीं उसके पास पहले से ही कंपनी के एक लाख रुपये से अधिक की राशि थी। पूरन चंद्र सनवाल ने पुलिस से आरोपित पर कार्रवाई की मांग की थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: विदेश भेजने के नाम पर ठगे डेढ़ लाख, जांच में जुटी पुलिस

    यह भी पढ़ें: ट्रेड कंपनी ने लगाया लाखों का चूना, छह पर मुकदमा

    comedy show banner
    comedy show banner