Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश भेजने के नाम पर ठगे डेढ़ लाख, जांच में जुटी पुलिस

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 24 Aug 2018 04:10 PM (IST)

    विदेश टूर के नाम पर एक शख्स पर ने करीब डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

    विदेश भेजने के नाम पर ठगे डेढ़ लाख, जांच में जुटी पुलिस

    देहरादून, [जेएनएन]: कोतवाली नगर में ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगों ने एक व्यक्ति से विदेश में टूर के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

    कोतवाल बीबीड़ी जुयाल ने बताया कि प्रमोद घिल्डियाल निवासी कैनाल रोड ने कोतवाली ने में तहरीर दी है। बताया कि जून में उनकी मुलाकात तीन लोगों सचिन शर्मा, पंकज शाहनी व गर्वित से हुई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में उनकी एक कंपनी है। जो लोगों को विदेश में  टूर पर भेजते है। इसके लिए उन्हें डेढ़ लाख रुपये जमा कराने होंगे। जिसके बाद उन्हें विदेश में टूर पर भेजा जाएगा। बताया कि वह ठगों के झांसे में आ गए और उन्होंने ऑनलाइन उनके खाते में पैंसा जमा करा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी दिनों बाद भी जब टूर के बारे उनका फोन नहीं आया। संपर्क करने पर पहले तो वह टाल-मटोल करने लग गए। इसके बाद उन्होंने फोन स्विच ऑफ कर दिया। जिसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: ट्रेड कंपनी ने लगाया लाखों का चूना, छह पर मुकदमा

    यह भी पढ़ें: एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर ठगने वाले गैंग के तीन सदस्य दबोचे

    यह भी पढ़ें: पंचायतों में घपले का सच आएगा सामने, एसआइटी करेगी जांच

    comedy show banner
    comedy show banner