Rudrapur Flood: 18 घंटे बाद मिली कल्याणी नदी में बहे किशोर की लाश, घर में कोहराम
रुद्रपुर में कल्याणी नदी में बहे किशोर का शव 18 घंटे बाद मिला। रम्पुरा निवासी 16 वर्षीय सूरज नदी में नहाते समय बह गया था। जलस्तर कम होने पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर बरामद किया। शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। कल्याणी नदी में बहे रम्पुरा निवासी किशोर की लाश आधा किलोमीटर दूर से स्वजन और स्थानीय लोगों ने 18 घंटे बाद बरामद कर लिया है। लाश को देखकर स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची रम्पुरा चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार सुबह से ही कल्याणी नदी का जलस्तर बढ़ गया था। इससे जगतपुरा, भूतबंगला, रम्पुरा समेत शहर के तमाम क्षेत्र जलमग्न हो गया था। दोपहर करीब एक बजे के आसपास रम्पुरा वार्ड 22 निवासी 16 वर्षीय सूरज दोस्तों के साथ रम्पुरा बस्ती के बीचों बीच कल्याणी नदी में नहाने गया था।
इस दौरान सूरज नदी के तेज बहाव में फंस गया। इस पर उसके साथियों और आसपास के लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन नहीं मिला। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ ने उसकी तलाश को सर्च अभियान चलाया लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चला।
इधर, कल्याणी नदी का जलस्तर कम होने पर एक बार फिर सूरज के भाइयों और साथियों ने गुरुवार तड़के उसकी तलाश की। घटनास्थल से करीब आधा किलाेमीटर दूर सुबह सात बजे सूरज की लाश बरामद हुई। इसका पता चलते ही स्वजन समेत तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।
सूरज की लाश देखकर स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूरज छह भाई बहनों में दूसरे नंबर का था, उसके पिता लेखराज की सात साल पहले निधन हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।