Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:02 PM (IST)
Rape in Uttarakhand उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर बड़ी बहन के साथ रिश्ता तय होने के बाद युवक ने उसकी छोटी बहन से दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो बना ली और किसी बताने पर वीडियो को प्रसारित करने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार आरोपित नाजिम गौहर शाह मोसिम अली शब्बो तस्लीम के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
जागरण संवाददाता, किच्छा । बड़ी बहन के साथ रिश्ता तय होने के बाद युवक ने उसकी छोटी बहन से नजदीकियां बढ़ा ली। इसके बाद उपहार देने के बहाने जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। किसी बताने पर वीडियो को प्रसारित करने की धमकी दी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पता लगने पर परिवार के लोगों ने युवक के स्वजन से मामले की शिकायत की। इस पर भड़के युवक के स्वजन ने सिर्फ रिश्ता तोड़ दिया, बल्कि किसी बताने पर वीडियो प्रसारित कर बदनाम करने की धमकी दे डाली। पुलिस से की शिकायत में पीड़ित पक्ष ने बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी का विवाह नाजिम पुत्र गौहर शाह निवासी केशव वाला बाजपुर के साथ तय किया था।
रिश्ता तय करते समय उन्होंने पांच लाख रुपये भी खर्च किए। रिश्ता तय होने के बाद नाजिम अक्सर उनके घर आता-जाता था। इस दौरान नाजिम ने उनकी छोटी बेटी को अपनी बातों में फंसा लिया। 13 मई को जब छोटी बेटी स्कूल जा रही थी, तो रास्ते में नाजिम उसे मिल गया और उसे उपहार दिलाने का झांसा देकर पंतनगर एयरपोर्ट के पास जंगल में ले गया, जहां नाजिम ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
किसी को बताने पर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। बेटी के गुमसुम रहने पर जब उससे पूछताछ की गई, तो घटना के बारे में सुनकर परिवार के होश उड़ गए। उन्होंने नाजिम के पिता से उसके मोबाइल फोन पर संपर्क कर घटना की जानकारी दी, तो वह आग बबूला हो गए।
नाजिम के पिता गौहर शाह, भाई मोसिम अली, भाभी शब्बो, मां तस्लीम ने गाली-गलौज कर उनकी पुत्री से विवाह करने से इन्कार कर दिया। दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर उसका वीडियो प्रसारित करने की धमकी दे डाली। पुलिस ने शिकायत के आधार आरोपित नाजिम, गौहर शाह, मोसिम अली, शब्बो, तस्लीम के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।