Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुलासा: हत्या करने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया था शव

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 17 Jan 2019 07:55 PM (IST)

    चतुर्थ श्रेणी कर्मी की मौत का कारण उसकी पत्नी के अवैध संबंध बने। पत्नी के प्रेमी ने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्‍या की।

    खुलासा: हत्या करने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया था शव

    काशीपुर, जेएनएन। जिला कोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मी विनोद कुमार की मौत का कारण उसकी पत्नी के अवैध संबंध बने। पत्नी के प्रेमी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर विनोद के घर में ही वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्यारों ने उसके शव को झाडिय़ों में फेंक दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से ग्राम पीएस मनिया जिला धौलपुर राजस्थान निवासी विनोद कुमार (42) पुत्र हरिलाल का शव 15 जनवरी की सुबह यहां निकटवर्ती ग्राम मिस्सरवाला स्थित कात्यायनी पेपर मिल व पेट्रोल पंप के बीच जसपुर हाईवे के किनारे झाडिय़ों में बरामद हुआ था। विनोद की आंखें निकली हुई थीं और गर्दन की बाएं ओर गहरे जख्म के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विनोद के गले में धारदार हथियार से वार कर हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस छानबीन में पता चला कि करीब आठ साल पहले विनोद ने कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सरवरखेड़ा निवासी रजनी पुत्री धर्मपाल के साथ प्रेम विवाह किया था और उसी के साथ यहां घर बनाकर रहने लगा। वह काशीपुर स्थित कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मी था और दो साल पूर्व उसका तबादला जिला कोर्ट रुद्रपुर हो गया था।

    गुरुवार को एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कुंडा थाने में विनोद हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र व सीओ राजेश भट्ट के निर्देशन में टीम गठित कर मामले की जांच की गई तो पता लगा कि रजनी के ग्राम सरवरखेड़ा निवासी मोहम्मद नफीस उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद शरीफ से करीब डेढ़ साल से अवैध संबंध थे। जिसकी जानकारी विनोद को हो गई थी। रजनी द्वारा पति को रास्ते से हटाने की बात पर नफीस ने हत्या का प्लान बनाया था।

    विनोद की हत्या मूलरूप से ग्राम चंगेरी, डिलारी, मुरादाबाद उप्र निवासी दोस्त संजय कुमार पुत्र जेठन ङ्क्षसह के मोहल्ला महेशपुरा, काशीपुर स्थित किराये के कमरे में करना तय हुआ। प्लान के मुताबिक 14 जनवरी की रात नफीस और संजय ऑल्टो कार संख्या यूपी 86 बी 5878 से विनोद के घर पहुंचे। जहां से दीवार कूदकर वह घर में घुसे और विनोद का इंतजार करने लगे। जैसे ही विनोद रसोई घर में आया। नफीस ने उसका मुंह व गला दबा लिया और संजय ने गर्दन पर चाकू के प्रहार किए। इसके बाद आरोपित उसके शव को कार में डालकर जसपुर हाईवे किनारे पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मृतक विनोद की पत्नी रजनी समेत तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: बहू से दुष्कर्म का भंडाफोड़ करने की धमकी पर की थी हत्याएं

    यह भी पढ़ें: आंचल हत्याकांड: सीबीआइ जांच से बढ़ेगी पुलिस की मुश्किलें

    यह भी पढ़ें: पंचायत में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या की, हत्यारोपित के पिता को धुना

    comedy show banner
    comedy show banner