Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में नोट बदलने के नाम पर कमीशन का दिया झांसा, ले उड़ा 35 हजार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 12 Aug 2017 10:49 PM (IST)

    उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में एक युवक को नेपाल में करंसी बदलने के नाम पर अच्छा कमीशन दिलाने का झांसा दिया गया और फिर उससे 35 हजार रुपए ठग लिए गए।

    नेपाल में नोट बदलने के नाम पर कमीशन का दिया झांसा, ले उड़ा 35 हजार

    खटीमा, [जेएनएन]: उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में एक युवक को झांसे में लेकर 35 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने पुलिस में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गर्इ है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पीलीभीत के गोंच क्षेत्र का रहने वाला राजेश सितारगंज स्थित सिडकुल फैक्ट्री में काम करता है। उसी के साथ यहां कम कर रहे एक युवक ने उसे नेपाल में करंसी बदलने के एवज में मोटा कमीशन दिलाने का झांसा दिया और उससे 35 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद वह फरार हो गया। 

    जिसके बाद पीड़ित राजेश ने झनकइया पुलिस को तहरीर दी। राजेश ने बताया कि उसके साथ बग्घाचौवन का एक युवक सिडकुल में नौकरी करता है। दोनों के बीच जान-पहचान हो जाने के बाद बग्घाचौवन के युवक ने राजेश से कहा कि वह नेपाल में नोट बदलने का भी काम करता है। जिसमें कमीशन के रूप में अच्छी रकम मिल जाती है। उसने उसे नोट बदलकर कमीशन दिलाने का झांसा देकर 35 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद दोनों मेलाघाट पहुंचे। जहां से आरोपी युवक उसकी नगदी लेकर लापता हो गया। पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गर्इ। 

    यह भी पढ़ें: दून में करोड़ों की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार 

    यह भी पढ़ें: गारमेंट व्यवसायी को चकमा देकर नोटों से भरा बैग ले उड़े बदमाश

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में स्पेनिश नागरिक से मोबाइल और आठ हजार रुपये ठगे