Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क बनाई पर जल निकासी का नहीं रखा ध्यान, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jun 2018 08:57 PM (IST)

    जल निकासी की मांग पूरी ना होने पर अमर कॉलोनी वासियों ने लोनिवि कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने समुचित व्यवस्था न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

    सड़क बनाई पर जल निकासी का नहीं रखा ध्यान, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

    खटीमा, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: जल निकासी की मांग पूरी ना होने पर अमर कॉलोनी वासियों ने लोनिवि कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि शीघ्र कारगार कदम नहीं उठाए गए तो बरसात में दिक्कतें बढ़ जाएगी। 

    प्रदर्शनकारियों ने कहा 40 वर्षों बाद उनको नई डामरीकरण सड़क मिली है। यदि बरसात में जल निकासी नहीं हुई तो सड़क को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि जब सड़क बनाई जा रही थी तब उन्होंने जल निकासी की व्यवस्था करने को कहा था। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कॉलोनीवासी जलभराव की समस्या से जूझेंगे। साथ ही सड़क भी क्षतिग्रस्त हो जाएगी। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से दो टूक कहा कि जल्द जल निकासी की व्यवस्था करें, अन्यथा ग्रामीण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इस मौके पर प्रेम सिंह पोखरिया, देव सिंह, मोहन सिंह, राम सिंह आदि मौजूद थे। 

    यह भी पढ़ें: चार साल से सड़क निर्माण नही होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, प्रदर्शन

    यह भी पढ़ें: कब तक बूंद-बूंद को तरसेंगे ग्रामीण, टैंकर भी नहीं बुझा पा रहे प्यास

    यह भी पढ़ें: सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का चंपावत में प्रदर्शन

    comedy show banner
    comedy show banner