सड़क बनाई पर जल निकासी का नहीं रखा ध्यान, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन
जल निकासी की मांग पूरी ना होने पर अमर कॉलोनी वासियों ने लोनिवि कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने समुचित व्यवस्था न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
खटीमा, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: जल निकासी की मांग पूरी ना होने पर अमर कॉलोनी वासियों ने लोनिवि कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि शीघ्र कारगार कदम नहीं उठाए गए तो बरसात में दिक्कतें बढ़ जाएगी।
प्रदर्शनकारियों ने कहा 40 वर्षों बाद उनको नई डामरीकरण सड़क मिली है। यदि बरसात में जल निकासी नहीं हुई तो सड़क को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि जब सड़क बनाई जा रही थी तब उन्होंने जल निकासी की व्यवस्था करने को कहा था। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
अब कॉलोनीवासी जलभराव की समस्या से जूझेंगे। साथ ही सड़क भी क्षतिग्रस्त हो जाएगी। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से दो टूक कहा कि जल्द जल निकासी की व्यवस्था करें, अन्यथा ग्रामीण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इस मौके पर प्रेम सिंह पोखरिया, देव सिंह, मोहन सिंह, राम सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।