Pantnagar University में चिकित्साधिकारी ने किया छात्रा का उत्पीड़न, कुलपति ने आरोपित को किया निलंबित
Pantnagar University गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रा के उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित चिकित्साधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संवाद सूत्र, पंतनगर(ऊधमसिंहनगर ): Pantnagar University : गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रा के उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा की शिकायत पर प्रारंभिक जांच के बाद कुलपति ने आरोपित चिकित्साधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
साथ ही मामले की विस्तृत जांच विवि के स्तर पर गठित यौन उत्पीड़न एवं लैंगिक न्याय समिति को सौंप दी है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डा. दुर्गेश कुमार को प्रथमदृष्ट्या दोषी पाया
विवि की एक छात्रा ने चिकित्साधिकारी डा. दुर्गेश कुमार पर पांच दिसंबर को उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा था। महाविद्यालय स्तर पर महिलाओं से संबंधित यौन उत्पीड़न की शिकायतों के लिए गठित कमेटी ने इस मामले में प्रारंभिक जांच की। जिसमें चिकित्साधिकारी डा. दुर्गेश कुमार को प्रथमदृष्ट्या दोषी पाया।
कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने चिकित्साधिकारी को निलंबित कर दिया। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलीकोट (नैनीताल) कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
कुलपति ने मामले की विस्तृत जांच विश्वविद्यालय स्तर पर गठित यौन उत्पीड़न एवं लैंगिक न्याय समिति से कराते हुए पंद्रह दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। निलंबन आदेश में किस प्रकार का उत्पीड़न हुआ है यह स्पष्ट नहीं किया गया।
जो आरोप लगे हैं इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। न ही कमेटी ने मुझे किसी प्रकार की पूछताछ के लिए बुलाया। आदेश मिलने के बाद मुझे जानकारी मिली कि मुझे निलंबित किया गया है।
- डा. दुर्गेश कुमार, चिकित्साधिकारी, जीबी पंत विवि, पंतनगर
नर्सिंग की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म
वहीं देहरादून में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक कालेज से जीएनएम नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया और इसके बाद उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शनिवार को पीड़िता ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि कालेज आते-जाते समय पिछले एक वर्ष से तनवीर अहमद निवासी ग्राम बालेकी भगवानपुर रुड़की जिला हरिद्वार छेड़छाड़ व पीछा कर रहा था।
यह भी पढ़ें : पत्नी के साथ जबरन बनाए थे संबंध, अब अदालत ने सुनाई आइटीबीपी के सिपाही को दो वर्ष की सजा
पीड़िता ने बताया कि तनवीर ने खुद को उसका रिश्तेदार बताते हुए फोन किया। उसके बाद वह बार-बार फोन करके परेशान करने लगा। विरोध करने पर तनवीर ने कहा कि वह उसे उसके रिश्तेदारों में बदनाम कर देगा । जिससे वह घबरा गई।
मई 2022 में तनवीर ने बात करने के लिए उसे बुलाया और उसे सहारनपुर रोड स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसने नशीला शीतलपेय में पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपित ने उसका वीडियो भी बना लिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपित ब्लैकमेल करके उसके साथ अब तक तीन बार दुष्कर्म कर चुका है। 27 नवंबर को आरोपित ने उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित तनवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।