Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime Alert: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर महिला से ठगे 93 हजार, रुद्रपुर में नौकरी का लालच देकर बनाया शिकार

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 06:55 PM (IST)

    रूद्रपुर की एक महिला फेसबुक पर वर्क फ्रॉम होम के विज्ञापन के चक्कर में 93 हजार रुपये की ठगी का शिकार हो गई। विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद वह व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से जालसाजों के संपर्क में आई जिन्होंने निवेश और कमीशन का लालच देकर उसे फंसाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    वर्क फ्राम होम के नाम पर महिला से ठगे 93 हजार

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप निवासी महिला को फेसबुक में वर्क फ्राम होम के विज्ञापन पर क्लिक करना महंगा पड़ गया। विज्ञापन में क्लिक करते ही वह व्हाटसएप और फिर इंस्टाग्राम में जुड़ गई। जिसके बाद उसे मुनाफा कमाने का लालच देकर 93 हजार ठग लिए। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, फुलसुंगा वार्ड एक ट्रांजिट कैंप निवासी सोनी पत्नी सर्वेश कुमार शर्मा ने बताया कि फेसबुक में उसे वर्क फ्राम होम का विज्ञापन दिखाई दिया। जिस पर उसने क्लिक किया तो वह लिंक एक व्हाटसएप नंबर से जुड़ गया।

    उसमें चैटिंग करने पर एक व्यक्ति ने स्वयं को एचआर फाक्सबीट एक्सचेंज का अधिकारी बताया। साथ ही उसे वर्क फ्राम होम के लिए टेलीग्राम आइडी का लिंक भेजा गया। टेलीग्राम आईडी पर चैटिंग करने पर बताया गया कि इसमें कुछ भी खरीदना या बेचना नहीं है।

    केवल एक राउंड में 20 टास्क मिलते हैं। जिसमें उन्हें अपना व्यूज देना है। जिसके बाद उसने कंपनी में रजिस्ट्रेशन करा दिया। पहले दिन दिए गए टारगेट को पूरा करने पर उसे कमीशन के 380 रुपये मिले। बाद में उसे कंपनी में धनराशि इनवेस्ट करने को कहा गया।

    बताया कि इससे उसे अधिक मुनाफा होगा। 26 जून 2025 को तीन हजार रुपये जमा किए, जिसमें से उसने 3900 रुपये निकाल लिए। बाद में उससे अलग अलग बार में कभी इनवेस्ट तो कभी खाता फ्रीज होने के नाम पर 93 हजार रुपये जमा करा लिए।

    जब उसने रुपये निकालने का प्रयास किया तो वह और रुपये जमा करने का दबाव बनाने लगे। इस पर उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने पुलिस से आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।

    थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।