Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कार डिवाइडर से टकराई, एक व्‍यक्ति की मौत, 3 लोग घायल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 27 Jan 2019 08:55 AM (IST)

    रुद्रपुर में किच्छा बाइपास रोड में विवाह समारोह से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई। हादसे एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार सवार 3 लोग घायल हो गए।

    कार डिवाइडर से टकराई, एक व्‍यक्ति की मौत, 3 लोग घायल

    रुद्रपुर, जेएनएन। किच्छा बाइपास रोड में विवाह समारोह से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई। हादसे एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार सवार 3 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। साथ ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, दरियानागर निवासी राहुल की शादी थी। विवाह में शामिल होने के लिए दरियानागर निवासी 22 साल के अरविंद पुत्र पूरन सिंह मोहल्ले के ही विपिन शर्मा और उसके पुत्र आयुष, रोहित और रविंद्र नगर निवासी अर्जुन के साथ कार से विवाह में शामिल होने गए थे। 

    शुक्रवार देर रात वह कार से लौट रहे थे। इसी बीच कार किच्छा बाइपास रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार सवार विपिन, आयुष, अरविंद और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार चला रहा अर्जुन मौके से फरार हो गया। कार में घायलों को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें: डायलिसिस को जा रही एक महिला को ट्रक ने कुचला

    यह भी पढ़ें: साइकिल सवार फौजी को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत

    यह भी पढ़ें: मसूरी विधायक को स्टेशन छोड़ने गया होटल मालिक ट्रेन से कटा