भाजपा को खरीदने की क्षमता किसी में नहीं, तभी चाय वाला बना पीएम
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि भाजपा को खरीदने की क्षमता किसी में नहीं है। तभी देश का पीएम आज एक चाय बेचने वाला है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने आवास-विकास स्थित विधायक आवास पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में आजीवन सहयोग निधि के लक्ष्य को हासिल करने की अपील करते हुए जनसंघ के त्याग से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आजीवन सहयोग निधि से देश की राजनीति में काले धन की काली परछाई को दूर रखने का प्रयास कर स्वच्छ राजनीति की दिशा में कदम रखा है।
प्रदेश अध्य्क्ष भट्ट ने कहा कि भाजपा उसूलों पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने स्पष्ट किया कार्यकर्ताओं के त्याग रूपी सहयोग से भाजपा आगे बढ़ेगी। पैसा देने वाले दिमाग से स्वार्थ निकाल दें। सहयोग का मतलब ये न समझें कि उनका टिकट पक्का है। भाजपा को खरीदने की क्षमता किसी में नहीं है। तभी आज देश का प्रधानमंत्री एक चाय बेचने वाला बना है। अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं से अपने त्याग के बल पर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर दिया गया लक्ष्य हासिल करें और जनता के बीच निसंकोच होकर जाए। विधायक राजेश शुक्ला ने प्रदेश अध्यक्ष को लक्ष्य पूरा करने का भरोसा दिलाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।