टपकेश्वर में हरदा ने बजाया 'अपना बाजा'
पूर्व सीएम हरीश रावत ने टपकेश्वर मंदिर में लिफ्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार उन कार्यों का श्रेय छीनने का प्रयास कर रही है, जो काम उनकी सरकार ने किए।
रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में लिफ्ट का उद्घाटन किया, तो सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी विधिवत पूजन किया। इस दौरान लिफ्ट के सामने नारियल भी फोड़ा गया। यह देख चर्चा शुरू हो गई कि पहले मुख्यमंत्री और फिर पूर्व मुख्यमंत्री ने लिफ्ट का उद्घाटन किया। इस पर समर्थक बोले कि यह लिफ्ट हरीश रावत की देन है, उन्होंने ही इसका शिलान्यास का काम शुरू कराया था।
उद्घाटन के सवाल पर चिरपरिचित अंदाज में हरीश रावत ने कहा कि मैंने तो सिर्फ पूजन किया और दिगंबर भरत गिरी महाराज ने आशीर्वाद दिया। उद्घाटन तो कोई और कर गया था, लेकिन हमारी सरकार ने उत्तराखंड के विकास के लिए सशक्त पहल की थी, जिसे मैं यूं मरने नहीं दूंगा।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को ही एक कार्यक्रम में कहा था कि भाजपा सरकार उन कार्यों का श्रेय हमसे छीनने का प्रयास कर रही है, जो काम उनकी सरकार ने किए। उन्होंने इस पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह को भी चौकन्ना रहने की नसीहत दी थी और कहा कि परिस्थितियां ऐसी हैं कि अपना बाजा हमें खुद बजाना होगा। बता दें कि हरीश रावत ने हार का कारण और नरेंद्र मोदी मॉडल को जानने के लिए मंदिरों में भजन-कीर्तन करना शुरू किया है।
अगले दो-ढाई महीने तक प्रदेशभर के मंदिरों में जाने कार्यक्रम है। इसी के तहत वह सोमवार को टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद वह लक्ष्मण सिद्ध मंदिर में भी भजन-कीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक जो समझ आया है, उसके अनुसार मोदी मॉडल दुष्प्रचार का है। हालांकि, अभी मेरी खोज अधूरी है। कहा कि मैंने महाभारत और रामायण का भी अध्ययन किया है, जिससे मुझे काफी ज्ञान मिला है। इस दौरान पूर्व दर्जाधारी सुशील राठी, राजीव जैन, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कमलेश रमन, अभिनव थापर, जसबीर रावत, मनमोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।
पूरा महाराज बना दोगे मुझे
टपकेश्वर महादेव के दिगंबर भरत गिरी महाराज ने पहले पूर्व सीएम हरीश रावत को तिलक लगाया, फिर रुद्राक्ष की माला भेंट की। इसके बाद वह भगवा अंगवस्त्र ओढ़ाने लगे तो रावत बोले कि आप तो मुझे बिल्कुल महाराज ही बना दोगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।