Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Live-in Relationship में रह रही युवती संग हैवानियत, झगड़ा हुआ तो पार्टनर ने पाटल से काट दिया हाथ

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Tue, 06 Dec 2022 09:48 AM (IST)

    Murder in Live in Relationship ऊधमसिंह नगर के गदरपुर के एक युवक ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती पर पाटल से हमला कर दिया जिसमें उसका एक हाथ कट गया। घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद यह मामला चर्चा में आया।

    Hero Image
    Murder in Live in Relationship : इलाज के दौरान युवती की मृत्यु हो गई।

    संवाद सूत्र, गदरपुर : Murder in Live in Relationship : अभी बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड की आग शांत नहीं हुई थी कि एक और दर्दनाक मामला सामने आ गया। ऊधमसिंह नगर के गदरपुर के एक युवक ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती पर पाटल से हमला कर दिया, जिसमें उसका एक हाथ कट गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में लिव-इन में रह रही अरुणाचल की युवती को दूसरे युवक के साथ देख गदरपुर के युवक ने उस पर पाटल से हमला कर दिया। हमले में युवती का हाथ कट गया और उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

    मामले में केरल पुलिस से संपर्क करने की कोशिश

    घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद यह मामला चर्चा में आया। ऊधमसिंहनगर जिले की पुलिस इस मामले में केरल पुलिस से संपर्क करने की कोशिश में है। साथ ही आरोपित युवक के गदरपुर स्थित महतोष स्थित गांव में पूछताछ की जा रही है।

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केरल पुलिस ने इस तरह की घटना की कोई विधिवत सूचना नहीं दी है। मंगलवार को युवती के घायल होने की जानकारी भी गांव के ही केरल में रहने वाले कुछ युवकों ने अपने स्वजन को दी है।

    यह भी पढ़ें :  Dehradun Crime : झगड़े के बाद बिन खाना खाए सो गया था पति, पत्‍नी ने जगाया तो दबा दिया गला, मिला आजीवन कारावास

    गदरपुर के महतोष गांव निवासी युवक केरल में एक ब्यूटी पार्लर में छह साल से काम करता है। जहां उसकी मुलाकात अरूणाचल की युवती से हुई। जिसके बाद दोनों ही लिव-इन में रहने लगे। बताया जा रहा है कि युवक 23 नवंबर को अपनी बहन की शादी में गांव आया था।

    जब वह वापस लौटा तो वहां युवती को किसी अन्य युवक के साथ देख लिया। तीन दिसंबर को जब युवती बाजार में अपने उसी दोस्त के साथ जा रही थी तो उस पर हमला कर दिया। उसके दोस्त ने युवती को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसी दौरान युवती का हाथ कट गया। आसपास के लोगों ने उसे केरल के कोटयम मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

    इंटरनेट मीडिया में खबर प्रसारित हुई

    सोमवार को इंटरनेट मीडिया में खबर प्रसारित हुई तो गदरपुर भी चर्चा में आ गया। गदरपुर थाना पुलिस ने आरोपित युवक के घर पहुंचकर स्वजन से जानकारी भी जुटाई, लेकिन कुछ स्पष्ट पता नहीं चल सका। केरल पुलिस ने भी फरार आरोपित युवक के संबंध जानकारी लेने के लिए ऊधमसिंहनगर पुलिस से तीन दिन बीतने के बाद भी कोई संपर्क नहीं किया है।

    मंगलवार को एसपी सिटी मनोज कत्याल के निर्देश के बाद गदरपुर थानाध्यक्ष राजेश पांडेय ने ग्राम प्रधान को थाने बुलाकर उससे पूछताछ की। जिसके बाद केरल पुलिस से भी जानकारी जुटानी चाही, लेकिन शाम तक संपर्क हो सका था।

    इंटरनेट मीडिया में इस तरह की खबर प्रसारित हो रही है। केरल पुलिस ने जिले की पुलिस को अब तक इस तरह की कोई सूचना नहीं दी है और न ही संपर्क ही किया है। मामले में किसी तरह की मदद मांगने पर जिला पुलिस हरसंभव मदद करेगी। केरल पुलिस से पुख्ता जानकारी मिलने पर ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

    - मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंहनगर