दुकानदार से मारपीट के बाद लूटे मोबाइल और नकदी
घर जा रहे दुकानदार को कुछ बदमाशों ने रोक लिया। उसके साथ मारपीट कर मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: दुकान बंद कर घर आ रहे एक दुकानदार के साथ कुछ बदमाशों ने रास्ते में पकड़कर मारपीट कर दी। इसके बाद उससे मोबाइल, हजारों की नकदी व साइकिल लूट कर भाग गए।
मामला उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां मलशी निवासी सूरज कुमार पुत्र हरीश कुमार बीती रात अपनी दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहा था। रास्ते में तीन पानी के पास छह लोगों ने उसे घेर लिया।
यह भी पढ़ें: पुलिसवाला बनकर दो शातिरों ने पॉलिटेक्निक के छात्र से की लूटपाट
कुछ देर कहासुनी के बाद वे उसके साथ मारपीट कर मोबाइल, 15 हजार और साइकिल लूट कर फरार हो गए। सूरज ने घटना की तहरीर रम्पुरा पुलिस चौकी में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: डेयरी स्वामी और नौकर को बंधक बना छह भैंस लूट ले गए बदमाश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।