Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमंचा दिखाकर युवक से नगदी और मोबाइल लूट ले गए बदमाश

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 06:04 AM (IST)

    बाइक से जा रहे युवक को रास्ते में मिले दो बदमाशों ने डंडा मारकर घायल कर दिया। इसके बाद तमंचा दिखाकर उससे मोबाइल और नगदी लूट ले गए।

    तमंचा दिखाकर युवक से नगदी और मोबाइल लूट ले गए बदमाश

    सितारगंज, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: बाइक से घर जा रहे युवक को डंडा मारकर बदमाशों ने घायल कर दिया। इसके बाद तमंचा दिखाकर उससे मोबाइल और नगदी लूट ले गए। 

    बैगुल कालोनी, कुंवरपुर निवासी नवो कुमार पुत्र प्रवास मंडल ने लूट की तहरीर पुलिस को सौंपी। उसने बताया कि गत शाम को वह बाइक से मछली का दाना लेने नया गांव गया था। 

    यह भी पढ़ें: ऑब्जर्वर बनकर लूटने वाले तीन धरे, दो फरार 

    जब वह वापस लौट रहा था तो सिसईया रोड स्थित क्रशर के पास दो युवकों ने डंडा मारकर उसे बाइक से नीचे गिरा दिया। आरोप है कि इस दौरान उससे मारपीट की गई। यही नहीं उक्त युवकों ने तमंचा दिखाकर उससे पांच हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: रुद्रपुर में एक दर्जन युवकों ने बाइक सवार तीन युवकों को लूटा

    यह भी पढ़ें: टप्पेबाजों ने रिटायर्ड फौजी से 50 हजार उड़ाए