Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर लौट रहे बाइक सवार को वाहन ने मारी टक्‍कर, मौके पर हुई मौत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 27 Feb 2017 07:00 AM (IST)

    उधमसिंह नगर के जिले के खटीमा में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस शव कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाया है।

    घर लौट रहे बाइक सवार को वाहन ने मारी टक्‍कर, मौके पर हुई मौत

    खटीमा, [जेएनएन]: घर लौट रहे बाइक सवार ग्रामीण को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की खबर घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

    अमाऊं गांव निवासी चरन सिंह (41 वर्ष) पुत्र चंद्र सिंह शनिवार की देर शाम कुआंखेड़ा से मोटरसाइकिल से घर की ओर लौट रहे थे। लोहियापुल के पास सामने से आ रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर जा गिरे। घटना के बाद वाहन चालक मौके से वाहन लेकर भाग निकला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आया किशोर, मौके पर हुई मौत

    आस-पास के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी, दो पुत्रियां, एक पुत्र है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल आ पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: ट्रक ने स्कूटी पर मारी टक्कर, महिला की मौत 

    वहीं पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसआइ जगदीश ढकरियाल ने बताया कि वाहन की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में अधूरा हाईवे बना खतरनाक, लील रहा है जिंदगियां