टिक्की पसंद नहीं आईं तो युवक पर पलटी गर्म तेल की कढ़ाई, बुरी तरह झुलसा; मच गया हड़कंप
Uttarakhand Crime काशीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान टिक्की पसंद न आने पर एक व्यक्ति ने युवक पर गर्म तेल की कढ़ाई पलट दी। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, काशीपुर । Uttarakhand Crime: लक्ष्मी गार्डन इलाके आयोजित कार्यक्रम में टिक्की पसंद नहीं आने पर एक व्यक्ति ने युवक पर गर्म तेल की कढ़ाई ही पलट दी। आनन फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में बावर्ची ने पुलिस में तहरीर सौंपी है।
खड़कपुर निवासी अशोक कुमार ने शिकायती पत्र में बताया गया है कि 20 अप्रैल को लक्ष्मी गार्डन में आयोजित समारोह में टिक्की बनाने का काम कर रहा था। उसके साथ सहयोगी के रूप में राजू भी था। इस दौरान एक युवक ने उससे टिक्की मांगी तो उसने बनाकर दे दिया।
गाली गलौच के बाद पलट दी कढ़ाई
टिक्की खाने के दौरान वह बोला कि अच्छा नहीं बनाया। जिस पर राजू द्वारा कहा गया कि आप के लिए दूसरा बना देता हूं। इस दौरान उसने गाली गलौच शुरू कर दी। गाली देने से जब मना किया गया तो उसने जान से मारने की नियत से पास में कढ़ाई में रखे तेल ऊपर पलट दिया।
.jpg)
जागरण आर्काइव।
वहीं पास में खड़े राजू पर वह तेल पड़ गया और उसके शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस गया। आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान आरोपित युवक के तरफ से कहा गया कि वह इलाज का पूरा खर्चा वहन करेगा।
जांच में जुटी पुलिस
राजू की आर्थिक स्थिति दयनीय है। बावजूद इसके आरोपित की तरफ से पैसा देना तो दूर उसका हाल चाल तक नहीं पूछा गया। शिकायत के आधार पर बासफोड़ान चौकी की तरफ से जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।